मुलताई- मुलताई पुलिस ने हाल ही में पलेगांव रोड भगत सिंह वार्ड में मोबाइल रिपेयर की दुकान में हुई चोरी के मामले में एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 70 हजार रुपए मूल्य की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अमित नामदेव पिता अनिल नामदेव, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम पिपरिया, हाल निवासी पारेगांव रोड, भगतसिंह वार्ड मुलताई ने रिपोर्ट की कि वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान संचालित करता है। 09 अक्टूबर को वह दुकान बंद कर दुनावा बाजार गया था।
अगले दिन सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि ताला टूटा हुआ था तथा अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त था। रैक और दराजों के ताले टूटे हुए थे तथा दुकान में रखे कुल लगभग ₹70,000 के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं नकदी चोरी हो चुकी थी।
आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री –07 टच स्क्रीन मोबाइल फोन, 02 कीपैड मोबाइल, इंडिया टेक कंपनी का होम थिएटर, नोइज एवं बोट्स कंपनी के 03 ईयर बड्स, एम.जेड. कंपनी का मेगाफोन, 06 पीस डाटा केबल, 03 चार्जर (120 वाट), टेक कंपनी की स्मार्ट वॉच,₹1000 नगद,1 प्लस और स्ट्रीम्स के 04 नेकबैंड,कुल जप्त माल की अनुमानित कीमत ₹70,000/- है।
दुकान में लगे CCTV फुटेज देखने पर दो अज्ञात व्यक्ति रात में दुकान में प्रवेश कर चोरी करते हुए दिखाई दिए।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान करण पिता शेषराव हजारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हाटी एवं एक अपचारी बालक के रूप में की ।

दोनों आरोपियों को मासोद रोड मुलताई से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।मुलताई में अपराध क्रमांक 986/25 धारा 331(2), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
———————————————————————————–