जिले भर के मुस्लिम विद्वानों ने की शिरकत
मुलताई-नगर की जामा मस्जिद में एक दिनी इज्तिमा रखा गया,जिसमे जिले भर से आए तबलीगी जमात के लोगो ने शिरकत की। एक दिनी इज्तिमा के माध्यम से शामिल हुए
मुस्लिम विद्वानों ने अपने बयान में देश में अमनो अमान और एकता भाई चारे का पैगाम दिया।खैर-बरक़त की दुआ एवं गुनाहों की माफी मांगी
इस इज्तिमा में दीनी तालीम और सीखने सिखाने के साथ ही आकोला से आए मौलाना मुफ्ती मेहमूद साहब और नागपुर से आए मास्टर शरिफ साहब के बयान रखे गए। इज्तिमा को सफल बनाने अंजुमन इस्लामिया कमेटी मुलताई,जामा मस्जिद वर्किंग कमेटी सहित मदरसा फैजुल कुरान के सभी मेंबरान का सहयोग प्राप्त हुआ।
जिले भर से आए तबलीगी जमात के साथियों के लिए ताम (खाने) सहित अन्य इंतजाम किए गए,एक दीनी जोड़ को सफल बनाने स्थानीय प्रशासन नगर पालिका सहित पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।वही नगर में हो रही लगातार बारिश से जमात के साथियों के जोश में कोई कमी नहीं देखी गई,सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम देते दिखाई दिए।