अंतिम सोमवार को भोलेनाथ भक्तों की भीड़,रात भर चलकर ताप्ती तट पहुंचे सर्रई के कावड़िए,

0

अंतिम सोमवार को क्षेत्र के अनेक स्थानों से कंधे पर श्रद्धा की कावड़ लिए मुलताई पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रातः ही मां ताप्ती का दर्शन कर ताप्ती जल लेकर अपने ग्रामों की ओर प्रस्थान किया । प्रतिवर्ष अनुसार महाकाल कावड़ यात्रा में सर्रई के कांवड़िए रात्रि में सर्रई से  कावड़िए और शिव भक्त जिसमें छोटे-छोटे बच्चे ,छोटी बच्चियां एवं महिलाएं शामिल थी ताप्ती तट मुलताई पहुंचे

एवं सोमवार सुबह ताप्ती दर्शन कर ताप्ती का पवित्र जल कावड़ में भरकर ताप्ती पूजा एवं परिक्रमा कर सर्रई की ओर रवाना हुए। यात्रा के दौरान भक्त भक्तिमय गीतों पर नाचते गाते और जयकारा लगाते आगे बढ़े।शिव भक्तों का रास्ते में जगह-जगह स्वल्पाहार कराकर स्वागत किया गया। दुनावा पहुंचने पर शिव भक्तों का स्वागत एवं स्वल्पाहार करवाया।

तत्पश्चात शिव भक्त कावड़ लेकर सर्रई की ओर रवाना हुए, संजय गिराहरे, नरेंद्र अवलपाने, निलेश बारंगे, अरुण खपरिए, संतोष सूर्यवंशी ,पूरण नर्रे, मयंक सूर्यवंशी, पवन कामड़ी, राजू आवलपाने ,छकन सूर्यवंशी, महादेव दमिया, रवि दमिया, ज्ञानी खपरिए, राजू ईवने, अभय, सागर, शिवम, निर्मल, महेंद्र, वेदांत आवलपाने, पूनम गिराहरे, रीना वॉईकर, लक्ष्मी दमिया, ज्योति,भादे, एवं छोटी बच्चियां वैष्णवी आवलपाने, मिष्ठी सूर्यवंशी, उन्नति दमिया, छोटा बालक अर्पित सूर्यवंशी आदि शिव भक्ति एवं कावड़िया शामिल हुए।शिव मंदिर पहुंचने पर सभी शिव भक्तों ने भगवान शिव का जल अभिषेक कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए प्रार्थना की।मंदिर में दिनभर भजन कार्यक्रम चालू रहा। कार्यक्रम  प्रसादी से समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here