शिक्षक दिवस पर विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम, छात्रों ने लगा स्टॉल
मुलताई- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाला शिक्षक दिवस मुलताई क्षेत्र के समस्त स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कक्षा 11वीं और 12वीं के स्कूली बच्चों ने दोपहर तक स्व शासन और स्व स्वायतता के तहत प्राचार्य बनकर स्कूल का संचालन और शिक्षक बनकर बच्चो को पढ़ाया।

मुलताई नगर के सीएम राइस, पीएम श्री, शासकीय नवीन हाई स्कूल, आदर्श नवीन, न्यू कार्मल स्कूल आदि जगहों पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें भाषण, निबंध, डांस, नाटक, गायन एवं खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। न्यू कार्मल स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं ने चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को छात्र-छात्राओं द्वारा पुरस्कृत किया गया।

ग्राम चिखली खुर्द के प्राथमिक माध्यमिक शाला में पालक संघ के अध्यक्ष राजकुमार शेषकर, उपाध्यक्ष कीर्ति बंजारे एवं सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। न्यू कार्मल स्कूल में बच्चों ने व्यंजन के स्टाल लगाए जिसका बच्चो, पालकों और शिक्षको ने लुत्फ उठाया। सीएम राइस स्कूल में प्राचार्य संदीप गणेशे ने बच्चो की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया। पीएम श्री स्कूल में प्राचार्य एस डी बारपेटे में बच्चो का उत्साहवर्धन किया। शिक्षक सुरेश कुमार पवार ने आभार व्यक्त किया। न्यू कार्मल स्कूल के अनीश नायर ने कहा की शिक्षक बच्चो के भविष्य को बनाने का काम करते है। वही है जो देश को नए डाक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर, मजिस्ट्रेट, वैज्ञानिक आदि देते है। शिक्षक एक रास्ता है जिस पर चलकर बच्चे अपना भविष्य निर्माण कर सकते है। यदि बच्चे शिक्षको के बताए रास्ते पर नहीं चलते है तो उनका भविष्य खराब हो जाता है।
