Tapti: सभी के सहयोग से उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा ताप्ती जन्मोत्सव,ताप्ती जन्मोत्सव की तैयारियां प्रारंभ

0
1570

मुलताई- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ताप्ती जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा, जन्मोत्सव की तैयारी के लिए सभी संबंधित विभाग को जवाबदेही सौंपी जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तृप्ति पटैरया ने नगर पालिका सभा कक्ष में आयोजित ताप्ती जन्मोत्सव की बैठक में कहीं।

इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार, थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, तहसीलदार अनामिका सिंह भी उपस्थित थे। एसडीएम मुलताई ने बैठक में उपस्थित नागरिकों एवं नगर पालिका कर्मचारियों से ताप्ती जन्मोत्सव की पूर्व वर्ष की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। मुख्य नगर पालिका नितिन कुमार बिजवे छुट्टी पर होने के कारण इस बैठक में उपस्थित नहीं हो सके,जबकी गुरुवार जन्मोत्सव की बैठक होना है बुधवार को उनके समक्ष ही तय किया गया था, जिसको लेकर पार्षदों में रोष दिखाई दिया।

एसडीएम तृप्ति पटैरया ने इस बैठक में कहा कि ताप्ती से सभी की आस्था जुड़ी है सभी साथ मिलकर इसे भव्य रूप देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने ताप्ती की साफ-सफाई पुताई और लाइटिंग व्यवस्था, ताप्ती जन्मदिन के दिन पेयजल व्यवस्था, कुंढ़ और सरोवर की पेंटिंग, पुताई ,सफाई ताप्ती जन्मोत्सव के दिन पार्किंग की व्यवस्था एवं भंडारों के संबंध में नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और नगर वासियों से सुझाव लिए।

नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार ने पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष ताप्ती जन्मोत्सव को सभी पार्षदों के सहयोग से भव्य रूप दिया जा सके इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर सभी पार्षदों से सहयोग एवं राय लेकर एक ठोस कार्य योजना भी बनाई जाएगी ताकि इस जन्मोत्सव को व्यापक रूप मिल सके।

भाजपा पार्षद वर्षा गड़ेकर ने कहा कि ताप्ती परिक्रमा क्षेत्र मे बने डोम के साउंड सिस्टम को चालू कराया जाना चाहिए ताकि परिक्रमा क्षेत्र में मां ताप्ती के भजन धार्मिक वातावरण निर्मित कर सकें। लोकेश यादव ने ताप्ती जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष होने वाली ताप्ती पुराण को नगर पालिका के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल करने के संबंध में कहा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश साहु ने कहा कि ताप्ती जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर दिखाया जाना चाहिए ताकि देश दुनिया ताप्ती जन्मोत्सव की भव्यता को देख सके। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, पार्षद निर्मला उबनारे, वंदना नितेश साहू, रितेश विश्वकर्मा ,शिल्पा शर्मा, कुसुम पवार ,जी ए बारस्कर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संजय यादव ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर परिहार, तुकाराम कडुकार, विहीते महाराज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here