मुलताई- रेलवे स्टेशन मार्ग पर सांवरिया कलेक्शन रेडीमेड कपड़ा दुकान का आज शुभारंभ किया गया। सांवरिया कलेक्शन का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने रिबन काटकर किया।
उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कहा कि मुलताई नगर में क्वालिटी वाइज रेडीमेड कपड़ों की दुकानों की संख्या बढ़ रही है। यह मुलताई बाजार के लिए अच्छी बात है।

कुछ समय पहले तक नगर के कपड़ा बाजार में विकल्प उपलब्ध ना होने के कारण लोग बाहर जाकर खरीदी करते थे किंतु अब रेडीमेड क्षेत्र में मुलताई का बाजार समृद्ध हो रहा है आज हर क्वालिटी का रेडीमेड कपड़ा आप मुलताई बाजार में खरीद सकते हैं। सांवरिया कलेक्शन के संचालक सतीश डोंगरदिए ने बताया कि हमारा उद्देश्य अच्छी क्वालिटी के रेडीमेड कपड़े सभी रेंज में कम दामों पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना है। उद्घाटन अवसर पर चींटू खन्ना, दिनेश कालभोर, नरेंद्र गिरी, उमेश साहू, राजू चोपड़े आदि उपस्थित थे।