प्रकाश सूर्यवंशी
दुनावा – पीएम श्री स्कूल जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दुनावा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा पेड़ लगाना है जीवन बचाना है का नारा लगाकर रैली निकाली गई तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया ।जिसमें फलदार वृक्ष के पौधे आम ,जामुन , निंबू एवं गुलाब, मोगरा ,गेंदे आदि के फूलदार पौधे लगाए गए साथी गिलोई की कलम भी लगाई गई है जिसे कि आयुर्वेदिक दवाई माना गया है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 416 पीएम श्री विद्यालय का चयन प्रथम चरण में किया गया है ज्ञात है कि पीएम श्री सभी विद्यालय में जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन पत्र के संदर्भ में दिनांक 24 साथ 2023 से किया गया है। जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संलग्न के अनुसार की जाने का सुझाव दिया जाता है।

जो कि दिनांक 24 से 28 जुलाई तक स्कूल /जिला राज्य स्तर पर आयोजित होना है इसका मुख्य उद्देश जनमानस में पीएम श्री विद्यालयों में संपूर्ण विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं 21वीं सदी की दक्षता तैयार करने हेतु की गई पहल के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक मीडिया एवं सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए पीएम श्री स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थियों की अधिक से अधिक सहभागिता कराया कराया जाना है। जिसमें सभी विद्यार्थियों शिक्षकों एवं समुदाय के सदस्यों को छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, काव्य पाठ ,वाद विवाद प्रतियोगिता, कहानी, रंगोली, पेंटिंग, चित्रकला ,मॉडल तैयार करने, खेल गतिविधियां का आयोजन कराने में सहभागी बनना है। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.आर.कालभोर ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें और शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को पौधारोपण में सहयोग किया।
