NH47 पर  स्कार्पियो पलटने से 6 लोग घायल, देड साल की बच्ची की मौत।

0
1157

Multai news। घटना मुलताई पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल नागपुर Nh47 पर आने वाले ग्राम मालेगाव और मुलताई के बीच फोरलेन की है,

जहां बीती रात लगभग 1:30 बजे के आसपास उज्जैन दर्शन कर नागपुर लौट रहे दर्शनार्थियों की स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी।

गाड़ी का टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी मे बैठे 9 लोगों में 6 लोगों को गंभीर चोट आई जिनमें से डेढ़ वर्षीय बालिका अदवी की मौत हो गई, वही श्रुति 28 वर्ष, अक्षय नरताम 32 वर्षीय, मंथन आवंडे 18 वर्ष, राजेश्वरी सालोटकर, मनोज आवंडे को गंभीर चोट आई है। वही अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है।

देर रात राहगीरों की सहायता से घायलों को बेतूल जिला चिकित्सालय लगभग 2: 30 बजे पहुचाया गया । जहां सभी का उपचार किया गया। वही बच्ची के शव को मोर्चुरी में रखा गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग नागपुर के निवासी हैं जो की उज्जैन से नागपुर वापस जा रहे थे। तभी अचानक मुलताई के मालेगांव के बीच हादसा हो गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here