भोपाल डेस्क- रमन मैग्सेसे विजेता सीनियर जर्नलिस्ट्स रवीश कुमार ने एनडीटीवी इंडिया से इस्तीफा दे दिया है। रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने सभी कर्मचारियों को ईमेल किया है।
बता दे 1 दिन पहले एनडीटीवी मालिक और संस्थापक प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने भी आरआरपीआरएच (RRPRH) के निर्देशक पद से इस्तीफा दे दिया था। इन दोनों के इस्तीफे के बाद रवीश कुमार को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। एनडीटीवी हिंदी के जाने-माने चेहरे है रवीश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई कार्यक्रमों को होस्ट किया। जिसमें प्राइम टाइम, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात, हम लोग जैसे कार्यक्रमों को होस्ट किया।

एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने कहा कि रवीश कुमार ने जितना लोगों को प्रभावित करने वाले पत्रकार है। यह उनके बारे में लोगों की प्रतिक्रिया में दिखता है। रवीश दशकों से एनडीटीवी का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका योगदान बहुत अधिक रहा है और हम जानते हैं कि वह अपनी नई पारी में भी बेहद सफल होंगे।