नारी तुम केवल शक्ति हो पुलिस चला रही है ऑपरेशन चेतना,थाना प्रभारी संध्या सक्सेना ने बताए छात्राओं को साइबर क्राइम सुरक्षा के तरीके

0
437

मुलताई -नारी तुम केवल शक्ति हो स्लोगन को व्यवहारिक रूप देने की गरज से बैतूल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान ,ऑपरेशन चेतना के तहत महिला पुलिस अधिकारी संध्या सक्सेना ने

न्यू कार्मल कॉन्वेंट  स्कूल मुलताई में पहुंचकर छात्राओं से महिला अपराध, बालिकाओं के शोषण, साइबरक्राइम, दुर्व्यवहार, महिलाओं के अधिकार के संबंध में विस्तार से चर्चा की। विशेष तौर से वर्तमान समय में साइबर क्राइम से छात्राएं कैसे सुरक्षित रहे हैं इसके तरीको की जानकारी दी।

थाना प्रभारी संध्या सक्सेना ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार  विपरीत परिस्थिति में शासन द्वारा चलाई जाने वाली हेल्पलाइन का उपयोग कर सकती है। उन्होंने न्यू कार्मेल कान्वेंट के छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र की सड़कें ऐसी नहीं है कि हम ,दो पहिया वाहनों को 80 की रफ्तार से इन सड़कों पर चला सके, आजकल स्कूटी तेजी से चलाने को हम योग्यता मानते हैं किंतु इन सड़कों पर तेजी से दो पहिया वाहन को तेज गति से चलाने का मतलब है कि जान को जोखिम में डालना हमारा यह कदम हमें एवं हमारे परिवार को संकट में डाल सकता है

इसलिए हम यातायात के नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइव नियमों का पालन करें । इस कार्यक्रम में न्यू कार्मेल शाला प्राचार्य वनिता नायर, आरक्षक निलेश गुलतकर एवं, महिला आरक्षक आरजू द्वारा बालिकाओं को ऑपरेशन चेतना के तहत  बालिकाओं की सुरक्षा अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन बैतूल की ओर से बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गई एवं हेल्पलाइन सेंटर से संपर्क करने का तरीका समझाया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन बैतूल की ओर से चारू वर्मा अलका नागले ने जानकारी दी टी आई संध्या सक्सेना  द्वारा विशेष तौर से मोबाइल के दुरुपयोग संबंधी चेतावनी दी गई एवं मोबाइल के संयमित उपयोग के लिए छात्राओं को बताया।

————————————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here