Multai Update: पटवारी का ट्रांसफर रुकवाने तहसील कार्यालय पहुंचे सैकड़ो किसान ने सौपा ज्ञापन

0
1379

करपा एवं बरई के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार एवं एसडीएम के नाम सौपा ज्ञापन

मुलताईं- ग्राम पटवारी के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्राम करपा और बरई के सैकड़ो ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार को ज्ञापन सौपा इसके बाद तहसील कार्यालय पहुचकर एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौपते हुए पटवारी का ट्रांसफर रुकवाने की मांग की।

ज्ञापन सौपने आए ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी ऊपकार सिंह चौहान की अच्छी कार्य प्रणाली को देखते हुए हम लोग उनका ट्रांसफर रुकवाने के लिए सैकड़ो की संख्या में एसडीएम कार्यालय आए है।

उन्होंने बताया कि पटवारी अपने कार्य के प्रति समर्पित है, ऐसे अच्छे पटवारी का ट्रांसफर हमारे गांव से न हो। आपको बता दें क्षेत्र के इतिहास में यह पहला मौका है जब सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और पटवारी का ट्रांसफर रुकवाने की मांग की।

ग्राम करपा के सरपंच राजू हजारे तथा ग्राम बराई के सरपंच युवराज खवसे, उपसरपंच श्याम किशोर परिहार सहित जनपद सदस्य दिलीप पठाडे, सुनील गिरहरे व करपा ग्राम के चंद्रशेखर पटेल, राकेश बुवाडे ,रमेश बोबडे, कारू पाठेकर, ईश्वर बोबडे, नरेश चिकाने, धनराज परिहार और शंकर सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देने से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार से उनके निवास पर पहुचकर मुलाकात की और उन्हें भी पटवारी का ट्रांसफर रुकवाने की मांग से अवगत करवाया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here