Multai Update: चंदोरा बांध के खुले 8 गेट, बह निकला बुंडाला बांध का वेस्ट वियर

0
629

पारेगांव रोड पुलिया से बहे व्यक्ति का मिला शव, लबालब हुई क्षेत्र के 79 सिंचाई परियोजना

मुलताई – क्षेत्र में बीते 24 घंटे से हो रही निरंतर वर्ष के चलते मुलताई क्षेत्र की चार बड़ी सिंचाई परियोजना बड़े बांध लबालब हो गए हैं।

जलआवक को देखते हुए चंदोरा बांध के 8 गेट 30 से.मी. खोले गए हैं। आज फिर पारसढ़ोह बांध के तीन गेट खुले और बुंडाला बांध फुल टैंक होकर वेस्ट वियर बह रहा है वर्धा बंद भी गेट लेवल से ऊपर बह रहा है। परगांव रोड की पुली या से व्यक्ति का शो आज बायरल रोड पर बरामद कर लिया गया है। मुलताई सिंचाई अनुभाग के चार सबडिविजन मुलताई, आठनेर, आमला,पट्टन की सभी 79 लघु सिंचाई परियोजना (छोटे बांध) इक्का-दुक्का छोड़कर के सभी फुल टैंक होकर वेस्ट वियर बहने लगे हैं ।घाट पिपरिया का कैचमेंट एरिया कम होने के कारण यह अभी पूरी तरह नहीं भरा है।

बुंडाला बांध क्षेत्र में 24 घंटे में दर्ज हुई 200 एमएम, वर्षा 80 से.मी. प्रति सेकंड बह रहा बुढ़ाला बांध का वेस्ट वियर-

क्षेत्र की चार बड़ी सिंचाई परियोजनाओं में से एक बुढ़ाला बांध अपनी क्षमता पार कर बांध का वेस्ट वियर 80 सेंटीमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से बह रहा है। जल संसाधन एसडीओ सीएल मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि बुढ़ाला बांध का फुल टैंक लेवल 734 .55 मीटर है जबकि वर्तमान लेवल सेवन 734.85 पर पहुंच गया है जिसमें लगातार वेस्ट वियर 80 से.मी बह रहा है। क्षेत्र की 39 लघु सिंचाई परियोजनाओं में से 79 छोटे बांध पूरी तरीके से 100 प्रतिशत भर गए हैं जिनके वेस्ट वियर प्रारंभ हो गए हैं क्षेत्र की जो 37 लघु सिंचाई परियोजना छोटे बांध 100% भर गई है उनमें बघौली बांध, बाड़ेगांव बांध, चीचंडा,चिखली, च्छिदी, चौथया, डहुआ, डोब, दुनावा, हिवरा ,हुमनपेट जम्बाडी, झिरीखाफा, कपासिया, करपा, खड़आमला, खैरवानी ,हल्ला महिलावाडी,माइकासर्रा, माथनी,पाराखाती,पीपरीया, सिपावा, सोडिया, सेंद्रिया, शामिल है।

‘बुंडला सिंचाई परियोजना लीग फुल टैंक होकर वेस्ट वियर 80 सेंटीमीटर बह रहा है छोटे बांध भी पिपरिया को छोड़कर सभी भर गए है वेस्ट वियर बह रहे हैं।’
सी.एल.मरकाम, एसडीओ जल संसाधन विभाग मुलताई

चंदोरा बांध के 30-30 से.मी. खुले 8 गेट-

मुलताई क्षेत्र की महत्वकांक्षी सिंचाई परियोजना चंदोरा बांध मे निरंतर जल आवक हो रही है। उपयंत्री शिवकुमार नागले ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में बांध के बीती रात से 30-30 से.मी. 8 गेट खोले गए हैं। बांध का फुल टैंक लेवल 685.95 है।

‘चंदोरा बांध के आठ गेट खोले गए हैं पारसढोह बांध के 3 गेट खोले गए हैं।’
शिवकुमार नागले,उपयंत्री जल संसाधन विभाग मुलताई

पुलिया से बहे व्यक्ति का दूसरे दिन बिरुल रोड पुलिया के पास मिला शव-

मुलताईं नगर में बीते कल शुक्रवार की सुबह तेज बारिश के चलते पारेगाव रोड स्थित पुलिया पर से उफनते नाले में सुभाष वार्ड निवासी हम्माल जीवन पवार बह गया था। जीवन के परिजन सहित पुलिस द्वारा जीवन की नदी नाले एवं बांध में खोजबीन की जा रही थी। खोजबीन के दौरान जीवन का शव दूसरे दिन शनिवार को बिरुल बाजार रोड स्थित ताप्ती की पुलिया में मिला है। पुलिस द्वारा जनसहयोग से शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here