Multai Police: चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता 2 लाख से अधिक का मसरूका जप्त

0
495

मुलताई -नगर वासियों के लिए राहत की खबर यह है कि पिछले दिनों नगर में हुई चोरीयो के मामले में मुलताई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

एसडीओ पुलिस सुरेश पाल सिंह एवं थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने आज नेहरू वार्ड में पत्रकार राकेश अग्रवाल के यहां हुई चोरी का खुलासा किया है और अनुमानित 2 लाख से अधिक रूपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए है।

मुलताई नगर में चोरियां बीते वर्ष भी हुई थी किंतु इस बार अल्प समय में पुलिस ने न सिर्फ चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल किया बल्कि चोरी का माल भी बरामद किया है इसे थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा की टीम की उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।एसडीओ पुलिस सुरेश पाल सिंह नेट चूड़ियों का खुलासा करते हुए कहां है कि पकड़े गए चोरों से नगर में होने वाली अन्य चोरियो का भी खुलासा हो सकता है पुलिस इस दिशा में कम कर रही है।

एचडी पुलिस एवं थाना प्रभारी ने किया मामले का खुलासा-

मुलताई थाने में एसडीओ पुलिस सुरेश पाल सिंह एवं थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की शहर मे हो रही चोरियो का खुलासा करने के लिये पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के व्दारा निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी व्दारा गठित की गई टीम के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा की टीम का गठन किया गया था टीम ने प्रयास प्रारंभ की और मुखबिर की सूचना के आधार पर छिन्दवाडा पुलिस द्वारा काटोल महाराष्ट्र निवासी आदित्य पिता मधुकर तायडे उम्र 19 साल एवं सूरज पिता नारायणदास कुशवाह उम्र 20 साल को चोरी के मामले मे पकड़ा गया । चोरो द्वारा बैतूल जिले मे भी चोरी की वारदात करना कबूला गया है।

2 लाख से अधिक का मशरूका जप्त-

आरोपीगण आदित्य पिता मधुकर तायडे उम्र 19 साल एवं सूरज पिता नारायणदास कुशवाह उम्र 20 साल निवासी काटोल से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा दिनांक 19 जून को पत्रकार राकेश अग्रवाल के घर का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखी आलमारी के स्लाइडर के पल्ले तोडकर आलमारी मे रखे एक मंगलसूत्र 03 पेंडेल,01 सोने की चैन,03 सोने की अंगूठी, 02 जोडी बच्चो के कान के टाप्स,02 जोडी कान के कुण्डल,01 जोडी चांदी की पैर पट्टी, 20 चांदी के सिक्के, सहित 10 हजार रूपये नगद चोरी करना स्वीकार किया। जिन्हे मुलताई पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारण्ट जारी कराकर पीआर पर लेकर पूछताछ की गई एवं दोनो चोरो से चोरी किये गये लाखो के सोने के जेवर जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त चोरो से अन्य प्रकरणो के संबंध मे भी पूछताछ किया जाना है जिन्हे माननीय न्यायालय से पी. आर. मे लिया जाकर अन्य प्रकरणो मे पूछताछ की जावेग। उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, उप निरीक्षक अमित पवार, प्र. आर. 411 निलेश सोनी, आरक्षक 410 अविनेश आरक्षक 147 राजे है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here