Multai News: 8 दिन बाद भी नहीं बदली जा सकी वलनी की DP, सूख रही है फसले किसानों में रोष

0
769

वलनी निवासी रितेश राजपूत, बटक सिंह, सेवा सिंह, अनिल सिंह, सुरेंद्र सिंह, बंटी राजपूत ने बताया कि ओवरलोडिंग के वजह से आए दिन डीपी जल रही है। लोड अधिक होने से एक माह में तीसरी बार डीपी जली है। और अभी भी एक सप्ताह से अधिक हो गए अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद भी 8 दिन बाद भी डीपी नहीं बदली है। ग्रामीण बताते हैं कि ज्वलखेड़ा डीसी के उपयंत्री परेशान किसानों की समस्या दूर करना तो दूर ठीक से बात तक नहीं करते। विद्युत समस्या के चलते क्षेत्र की 200 एकड़ से अधिक क्षेत्र की फसल सूख रही है। और इस फसल पर किसानों के परिवार का भविष्य निर्भर होता है।  अनेको मिन्नतों के बाद विद्युत विभाग 9 नवंबर को डीपी उतार करके ले गया था अब तक किसानों को नई डीपी नहीं मिली है। विद्युत विभाग में रबी का सीजन प्रारंभ होने से पहले किसानों से पूरी राशि भरा ली, किसानों ने विद्युत विभाग को बताया था कि 100 की डीपी पर 165 हॉर्स पावर का लोड है। इसलिए इस पर अधिक कलेक्शन ना दिया जाए किंतु विद्युत विभाग ने इस पर अस्थाई कनेक्शन देकर और लोड बढ़ा दिया 100 की डीपी पर 200 से अधिक हॉर्स पावर का लोड होने से डीपी बार-बार जल  रही है। अधिकारी कहते हैं कि 100 से अधिक की डीपी कि हमारे पास व्यवस्था नहीं है किसान स्वयं के खर्चे पर योजना के तहत अपनी डीपी लगा सकते हैं अब बड़ा प्रश्न यह है कि किसान 8 दिन के पानी के लिए डीपी के लिए एक लाख से अधिक की राशि कहां से लाएं और ऐसे में किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है दूसरी ओर विद्युत विभाग आश्वासन तो देता है किंतु समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है जिससे किसानों में रोष है।

इनका कहना- हमने वलनी के जले हुए ट्रांसफार्मर के बदले दूसरा ट्रांसफार्मर देने के लिए कह दिया है। अभी हमारे पास 100 से अधिक केव्ही ए का ट्रांसफार्मर देने की व्यवस्था नहीं है इसलिए हम इस हॉर्स पावर के ट्रांसफार्मर को रिप्लेस कर सकते हैं जो कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here