Multai News: लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री स्थाई कर्मी एवं चिखली कला के प्रधान पाठक हुए सेवानिवृत्त

0
552

लोक निर्माण विभाग एवं शिक्षा विभाग ने दी भावुकता भरी विदाई

मुलताई -लोक निर्माण विभाग मे अपनी सेवाएं पूर्ण कर आज एक उपयंत्री और स्थाई करनी हेड क्वार्टर गेंग सेवानिवृत्त हो गए। लोक निर्माण विभाग कार्यालय में विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी को भावुकता भरे माहौल में विदाई दी।

आरपी कारपेंटर उपयंत्री उपखंड आमला एवं ढोदू मेट स्थाई कर्मी हेड क्वार्टर गेंग मैं कार्य थे वह 62 वर्ष आयु के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं उपयंत्री आरपी कारपेंटर अपने सहज सरल व्यवहार के लिए विभाग में जाने जाते थे साथ ही मुलताई लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले आमला डिवीजन मे उनके द्वारा किए गए कार्य को सदैव याद किया जाएगा।

इस अवसर पर लोक निर्माण एसडीओ आरके राय एवं उपयंत्री डी आर कलमकार ने सेवानिवृत्त हुए उपयंत्री एवं कर्मचारी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया साथ ही उनके साथ किए गए कार्य में उनकी दक्षता के संबंध में बताया लोक निर्माण एसडीओ आरके राय ने बताया कि वर्तमान समय में पीडब्ल्यूडी विभाग मे पहले की तुलना में अधिकारी कर्मचारियों कि कमी बड़ी समस्या है और उसमें भी अनुभवी लोगों के चले जाने से यह समस्या और विकराल रूप धारण कर लेगी। हमारा प्रयास होगा कि सभी कार्य सुचारू रूप से चल सके किंतु उपयंत्री कारपेंटर की कमी हमेशा याद आएगी।

प्रधान पाठक के सेवानिवृत्त होने पर भर आई छात्रों की आंखें-

चिखली खुर्द प्राथमिक शाला में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे प्रधान पाठक दिगंबर धुर्वे आज 62 वर्ष आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गए। स्कूल के प्रधान पाठक के रिटायर होने पर स्कूली बच्चों की आंखें जानम हो गई वही संपूर्ण स्टाफ ने आज ने भावभीनी विदाई दी और प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक रहते हुए उनके समय में शिक्षण क्षेत्र मे प्राप्त की गई उपलब्धियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here