Multai News: भारी बारिश से पारेगांव रोड पर उफनते नाले में हमाल बहा, पानी में डूबी कार

0
1480

मुलताई नगर में शुक्रवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं नदी नाले उफान पर आ चुके हैं। ताप्ती सरोवर एक बार फिर से ओवरफ्लो हो रहा है

वही पारेगांव रोड पर स्थित एक नाला अपने उफान पर बह रहा है, जिसको पार करते हुए एक हम्माल बह गया। फिलहाल उसकी खोजबीन की जा रही है, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। संदीप कामड़ी ने बताया कि जिस पुलिया से हमाल बहा है इसके सीमांकन और अतिक्रमण हटाकर इसका सुधार करने को लेकर अनेक बार वार्ड वासियों ने ज्ञापन दिया और वर्षा काल में किसी भी दुर्घटना से चेताया भी था अगर समय रहते प्रशासन ध्यान देता तो यह दुर्घटना नहीं होती। वहीं दूसरी तरफ प्रभात पट्टन रोड पर दुर्गा मंदिर के पास नाले में पानी भरने के चलते एक कार पानी में डूब गई, जिसे ट्रैक्टर के माध्यम से खींचकर बाहर निकल गया। वहीं नगर सहित आसपास क्षेत्र में भी भारी बारिश की सूचना प्राप्त हो रही है। ताप्ती वार्ड, पटेल वार्ड आदि जगह पर जल जमाव और नदी नाले उफान पर बताए जा रहे हैं।

पारेगांव रोड पर स्थित नाले में बहा हम्माल

मुलताई नगर के पारेगांव रोड पर स्थित नाले पर अतिक्रमण की शिकायत पहले भी नगर वासियों द्वारा की जा चुकी है और तेज बारिश के चलते हर बार इस नाले में उफान आ जाता है और नाले का पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगता है। आज शुक्रवार सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण सुभाष वार्ड निवासी जीवन पवार जो कि हम्माली का काम करता है, वह नाला पार कर रहा था, कि तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में बह गया। फिलहाल उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, उसकी तलाश की जा रही है।

प्रभात पट्टन रोड दुर्गा मंदिर के पास डूबी कार

वहीं दूसरी तरफ मुलताई नगर के प्रभात पट्टन रोड पर दुर्गा मंदिर के पास नाले में पानी भरने के कारण एक कार इस गहरे पानी में डूब गई। उस डूबी कार को निकालने के लिए ट्रैक्टर बुलवाया गया और ट्रैक्टर से खींचकर कार को पानी में से बाहर निकाला गया। गनीमत रही की कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। हालांकि कुछ देर के लिए कार पानी में तैरने लगी और कार में बैठे लोग घबरा गए, जिसे जैसे तैसे ट्रैक्टर के माध्यम से खींचकर पानी से बाहर निकाला गया।

ताप्ती वार्ड पटेल वार्ड में जगह-जगह हुआ जल भराव

नगर के ताप्ती वार्ड और पटेल वार्ड में पानी निकासी की समस्या पहले से सभी के सामने हैं, आज सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण इन दोनों वार्डो में जगह-जगह पर जल जमाव होने की सूचना प्राप्त हो रही है। कुछ घरों में पानी घुसने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। नगरीय प्रशासन जल निकासी की व्यवस्था में लग चुका है। अचानक से हुई तेज बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त बताया जा रहा है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here