मुलताई- मध्य प्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत विजय राव देशमुख ने किसान स्तंभ धरना स्थल पर पहुंचकर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहुत ही संवेदनशील मुख्यमंत्री है मैंने उनके साथ काम किया है वह हमारी मांगों को अवश्य सुनेंगे मैं उनसे निवेदन करता हूं कि जिस प्रकार अपने पांढुर्णा को जिला बनाया मैहर की घोषणा की इस प्रकार मुलताई को भी जिला घोषित करें हम मुलताई वासी जीवन भर आपके आभारी होंगे।

रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष रहे हेमंत विजय राव देशमुख ने कहा कि मैं पूरी तरह से तन मन धन से जिला बनाने के इस अभियान में आपके के साथ हु। चाहता हूं कि मुलताई को जिला बनाया जाए ताकि रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके, यहां जिला कलेक्टर और एसपी का कार्यालय हो ताकि हमें हमारे समस्याओं के भटकना न पड़े।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील है यह हो सकता है कि इससे पहले कभी भी जिला बनाने की मांग को उनके सामने गंभीरता से नहीं उठाया गया हो हम सबको एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से उनसे मिलना चाहिए और आग्रह करना चाहिए, मैं आपके साथ मुख्यमंत्री का समय लेकर उनसे मिलने जाने के लिए तैयार हूं मुलताई को जिला बनाओ संगत समिति ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए शीघ्र प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलने भेजने की बात कही है।
पोद्दार ,सनराइज ,वर्धमान आईटीआई, जनपद सदस्यो ने कहा जिला बनाओ-
बीते एक सप्ताह से बस स्टैंड किसान स्तंभ पर मुलताई को जिला बनाने के लिए चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का समर्थन करने शुक्रवार को पोद्दार ,सनराइज ,वर्धमान आईटीआई का स्टॉप एवं क्षेत्र के जनपद सदस्यों मैं पहुंच कर मुलताई को जिला बनाने की के समर्थन में अपने हस्ताक्षर कर मुलताई को जिला बनाए जाने की माग की इस अवसर पर अरुण यादव, कुलभूषण यादव ने ने कहा कि क्षेत्र क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब मुलताई को जिला बनाया जाएगा हम लंबे समय से मुलताई को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं किंतु हमें सफलता नहीं मिली किंतु इस बार सभी को एकजुट होकर इसके लिए प्रयास करने होंगे ताकि जिला बनने के बाद हमारी सभी समस्याओं का समाधान हो सके।
