मुलताई -पांसे ने कहा कि मुलताई की बात करो तो ताप्ती नगरी को पवित्र नगरी और सिक्ख आस्था नगरी घोषित तो की।
परन्तु यात्रियों और भक्तो के सुविधा के लिए कोई काम नहीं किया कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पैन से क्षेत्र में जगन सघन जनसंपर्क कर रहे हैं और कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित कर रहे हैं उन्होंने उक्त बात ग्राम इटावा, तेलिया, पिपरिया, चिखलीमाल, मोरंड, बोरपेंड, जामठी, सवासन, बलोरा में जनसंपर्क एवं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि मैने ही पर्यटन विभाग से सरोवर का सौन्दर्यकरन, बागीचा, घाट जीर्णोद्वार और रैन बसेरा जैसे आदि कार्य करवाए। मुलताई ताप्ती नदी का उद्गम स्थल है जहां पुरे देश भर से लोग श्रद्धापूर्वक आते हैं जिन्हे ठहरने के लिए भक्त निवास की मांग नगरवासी कर रहे थे मैने 40 लाख की लागत से योजना बनाकर कार्य स्वीकृत कराया। जबकि भाजपाइयों ने झूठे शिकायत करके भाजपा सरकार ने यह पुण्य के काम भी नही होने दिए। भाजपा के नेता डबल इंजन की सरकार बताते है 18साल प्रदेश में और 10साल केंद्र में सत्तारूढ़ हुए इतने सालो में क्या मुलताई क्षेत्र में एक भी ऐसा कोई काम नही हुआ जिससे बेरोजगारों को काम मिला हो , व्यापार , व्यवसाय मजबूत हुआ या किसानों की आय दुगनी हुई हो। साथियों ऐसा कोई काम नही हुआ भाजपा केवल झूठी घोषणा और ढेरो सपने दिखाकर वोटो की राजनीति करती रही । अब समय आ गया है कि जनता एसी झूठी सरकार को उखाड़ फेंके। और क्षेत्र और प्रदेश में विकास की बयार लाए।
भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क,भाजपा की सरकार बनी तो बनेगा ताप्ती महलोक