नपा अध्यक्ष एवं राजस्व, नपा अधिकारियों ने देखी पटेल वार्ड की समस्या
मुलताई- जलभराव की समस्या से परेशान पटेल वार्ड की महिलाएं के सब्र का बांध सूट पड़ा और वह समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी के घर पहुंच गई।
उन्हें मुख्य नगरपालिका अधिकारी का लंबे समय इंतजार करना पड़ा मुख्य नगरपालिका अधिकारी कहना था कि वह अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय में आकर मिले और महिलाएं इसके लिए तैयार नहीं थी।

इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार,वार्ड पार्षद सुरेश पौनीकर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और दुनावा वृत के नायब तहसीलदार,नगरपालिका उपयंत्री योगेश अनेराव,पटवारी सोवीत धुर्वे, सुमित शिवहरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार पटेल, राजस्व अमला, नगर पालिका के कर्मचारी वार्ड समस्या का निरीक्षण करने पहुंचे। सीवर लाइन प्रोजेक्ट के लिए पटेल वार्ड की तोड़ी गई सड़कों को लेकर वार्ड वासियों में भारी रोष दिखाई दीया किंतु अधिकारी के पास वार्ड वासियों के प्रश्न का कोई उत्तर नहीं था।

5 साल से परेशान है साहब साप निकलते हैं छोटे-छोटे बच्चे डरे रहते हैं-
पटेल वार्ड निवासी कमला परिहार ने बताया कपटेल वार्ड निवासी कला परिहार ने अधिकारियों और पत्रकारों को बताया कि 5 साल से परेशान है साहब घर के तीनों और पानी भरा भरा रहता है घर में सीलन रहती है सांप निकलते हैं जमा पानी में कीटाणु होते हैं बीमारियां फैल रही है अनेकों बार अपनी समस्याओं से अवगत कराया कोई हल नहीं निकला।

नहीं है जल निकासी की व्यवस्था-
गंदे जल निकासी की व्यवस्था देखने पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पटेल वार्ड में सीएमओ बंगले के पीछे से ताप्ती नाले तक करीब 500 मीटर अस्थाई पानी निकासी मार्ग राजस्व रिकार्ड में प्रदर्शित है, लेकिन मौके पर राउत भवन के पास से 100 मीटर तक नाला बंद हो चुका है, वार्ड वासियों का कहना है कि नाला बंद होने के कारण ही वार्ड में पानी जमा हो रहा है, जो कि लोगों के घरों में सीलन बढ़ाते जा रहा है, जिसकी वजह से उनके घर की नींव कमजोर हो रही है और घर में सीलन की समस्या से सामना करना पड़ रहा है।
सीएमओ ने दिए अस्थाई नाली निर्माण कर पानी निकासी के निर्देश।

वहीं वार्डवासियों का कहना है कि घरों के आसपास पानी जमा होने की वजह से सांप बिच्छू आदि जहरीले जीव आए दिन निकलते रहते हैं, जिसके कारण घरों में रहने वाले बच्चों और महिलाओं में डर का माहौल बना हुआ है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सीएमओ नितिन कुमार बिजवे ने मौके पर मौजी बेले की कॉलोनी में बनी रोड को तुड़वाकर अस्थाई रूप से नाली निर्माण कर पानी निकासी के लिए नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देशित किया है।