Multai News: कच्ची शराब का परिवहन करते 2 लोग गिरफ्तार, शराब और बाइक की जप्त

0

प्राप्त जानकारी अनुसार मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर द्वारा बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक एस आर मांडवी और आरक्षक हेमंत मालवी द्वारा बिसनुर के पास से राहुल पुत्र शिवदिन कुबड़े एवं सकडू पुत्र भादू परतेती दोनों निवासी डूडर बाइक से दो ट्यूब में अवैध महुए की कच्ची शराब भरकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। जिन्हें पड़कर उनके पास से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब और बाइक जप्त की गई। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here