Multai Latest News: टेकरी वाले स्कूल में बनेगा भक्त निवास, फवारा चौक पुराने स्कूल में बनाया जाएगा शॉपिंग कंपलेक्स

0
841

ताप्ती तट पर महिलाओं के लिए बनेंगे चेंजिंग रूम

मुलताई- पवित्र नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब भक्त निवास नगरपालिका के टेकरी वाले स्कूल में बनाया जाएगा और इसके साथ ही फवारा चौक के पास के पुराने स्कूल में अब शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण होगा उक्त बात स्कूलों के स्थल निरीक्षण के बाद नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिकारियों ने कही।

आज नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार एवं हाल ही में पदस्थ हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरके यूवनाती, उपयंत्री योगेश अनेराव, पार्षद एवं सभापति अंजली सुमित शिवहरे, प्रहलाद परमार, सुरेश पौनीकर, शेख जाकिर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार कपिल खंडेलवाल, नितिन भार्गव नगर पालिका के हमले के साथ हिंदी स्कूल की समस्या जानने एवं भक्त निवास और शॉपिंग कंपलेक्स निर्माण के स्थल निरीक्षण करने और ताप्ती परिक्रमा क्षेत्र में विशेष अवसरों पर बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे।

भक्त निवास कि पूर्व में हो चुकी है 40 लाख की तकनीकी स्वीकृति-

स्थल निरीक्षण के बाद यह बात सामने आई कि फवारा चौक का पुराना स्कूल जोकि कमर्शियल क्षेत्र में है यहां पूर्व में प्रस्तावित भक्त निवास के स्थान पर यहां शॉपिंग कंपलेक्स बनाया जाए इस परिसर में 16 दुकान होगी जिसकी अनुमानित लागत 80 लाख रुपए है और टेकाडे वाले स्कूल में भक्त निवास का निर्माण किया जाए यहां बता दें कि पूर्व में नगर पालिका ने फव्वारा चौक के समक्ष पुराने स्कूल में भक्त निवास निर्माण का प्रस्ताव लिया था जिसकी 40 लाख रुपए की तकनीकी स्वीकृति भी हो गई है।

बाराद्वारी के समक्ष बनेगा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम-

नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारियों ने ताप्ती तट पहुंचकर विशेष अवसर पर ताप्ती स्नान के लिए बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्था निर्माण करने के लिए बाराद्वारी के समक्ष चेंजिंग रूम बनाए जाने हेतु स्थल का चयन किया है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि ताप्ती स्नान करने बड़ी संख्या में महिलाएं आती है महिलाओं को वस्त्र बदलने में दिक्कत ना हो इसके लिए स्थाई एवं अस्थाई वस्त्र बदलने के स्थल चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here