मुलताई- नगर के बस स्टैंड पर समाजसेवी लोकेश गीदकर द्वारा स्वयं के खर्चे से लगाए जा रहे 101 फिट के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर लगाई गई आपत्ति हटाकर ध्वज लगाए जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर के तहसीलदार अनामिका सिंह को जापान सौंपा है।
युवाओं ने कहा कि नगर का इतिहास रहा है कि यहां पर बिना आंदोलन के कोई भी अच्छा कार्य नहीं होता है। चाहे किसानों के फसल मुआवजा राशि हो या देश प्रेम और नगर के सौंदर्यीकरण के लिए जिले का सबसे ऊंचा तिरंगे का निर्माण किया जाना हो।

नगर के बस स्टैंड पर शहीद मनोज चौरे स्मारक स्थल के पास समाजसेवी लोकेश गीदकर के द्वारा जिले का सबसे ऊंचा 101 फुट का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाए जाने हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ था निर्माण कार्य शुरू हुआ ही था कि निर्माण कार्य पर लोडिंग ऑटो यूनियन एवं नगर के कुछ लोगों द्वारा आपत्ति ली गई रविवार को नजूल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। इस संबंध में मंगलवार दर्जनों युवाओं ने तिरंगा अभियान के तहत झंडा लगवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। सैकड़ों लोगों ने तिरंगा झंडा लगवाए जाने हेतु सहमति देते हुए हस्ताक्षर किए। जिसके बाद युवाओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार अनामिका सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द तिरंगा झंडा लगवाए जाने के लिए अनुमति प्रदान करने की मांग की।

शहीद स्तंभ पर कब लगेगा सहित किसानों का शिलालेख-
1998 में हुए गोलीकांड के बाद शहीद स्तंभ के लिए भी नहीं दी गई थी जगह उक्त स्थान पर सर्वप्रथम 1998 में हुए गोलीकांड में शहीद हुए लोगों की याद में पूर्व विधायक डॉक्टर सुनील एवं किसान संघ समिति के पदाधिकारी द्वारा शहीद किसान स्तंभ बनवाया गया, लेकिन उसे आधिकारिक अनुमति नहीं मिलने के कारण उक्त स्तंभ पर शहीदों के नाम का शिलालेख नहीं लग पाया। हर वर्ष 12 जनवरी को किसान संघर्ष समिति के लोग शिलालेख बस स्टैंड तक लाते हैं और शाम को वापस ले जाते हैं।

देश प्रेम और नगर के सौंदर्यीकरण के लिए लगवा रहे तिरंगा-
इस संबध में लोकेश गीदकर का कहना है कि वह नगर के सौंदरीकरण और क्षेत्रवासियों के देश प्रेम को देखते हुए शिक्षा से स्वयं के व्यापार 101 फोटो तिरंगा झंडा लगवाना चाहते हैं जिसके लिए नगर पालिका से अनापत्ति भी हो चुकी है अन्य विभागों की सहमति पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाकर जिले का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया जाएगा जो मुलताई नगर की सुंदरता को बढ़ाएगी।