Multai Breaking Update: किसानों का खेतों में जाने का रास्ता हुआ बंद, किसानों ने SDM को सौपा ज्ञापन

0

किसनो ने एसडीएम से रास्ता खुलने की गुहार लगाई है। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मुलताई- छिन्दवाड़ा मुख्य मार्ग से होकर खेतों में जाने वाले रास्ते को संजय शिवशंकर रघुवंशी और उसके भाई योगेश द्वारा द्वारा 16 जून को नांगर बखर कर बंद कर दिया गया ।

रविवार 23 जून को शाम को उक्त रास्ते से मजदूर आ रहे थे। जिन्हें संजय द्वारा धमकी दी कि आज यहां से आ गये दुबारा यहां से मत आना। किसानों ने बताया कि दोनो भाईयो द्वारा हमारे उक्त रास्ते को नागर बखर कर बंद कर दिये जाने से हमारे खेतो में आना जाना बंद हो गया है। जिससे फसल बुआई में परेशानी हो रही है। हम हमारे खेतो में फसल की बुआई नहीं हो पा रहे है। चिखली कला से आए ग्रामीण दिलीप रघुवंशी, नंदा सूर्यवंशी, रमेश, अशोक, चंद्रशेखर, मोहन, मनीष आदि ने प्रभारी एसडीएम अनीता पटेल को उक्त समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद उन्होंने तत्काल संबंधित नायब तहसीलदार, आर आई और पटवारी को मौके पर जाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को हो रही समस्या से तत्काल निजाद दिलाने के लिए कहा गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here