मुलताई- क्षेत्र में 2 दिन से हो रही लगातार वर्षा के चलते नदी नाले उफान पर है क्षेत्र से निकलने वाली नदियां ताप्ती, वर्धा,अंभोरा, चूड़ामणि,नदी छोटा तवा लबालब हो करके बह रही है, सिंचाई अमला अलर्ट पर है।
क्षेत्र की प्रमुख सिंचाई परियोजना पारसढ़ोह बांध के भी 4 गेट खोल दिए गए हैं। बांध से लगे ग्रामों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पारेगांव रोड पर ताप्ती से मिलने वाले नाले के तेज बहाव एक व्यक्ति बह गया। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं अमरावती रोड पर दुर्गा मंदिर के समीप के नाले मे कर डूब गई और उसमें पानी भर गया बड़े मुश्किल से इसमें सवार लोगों को निकाल कर कार को जेसीबी से बाहर निकल गया।

बरसात निरंतर जारी है मुलताई नगर के ताप्ती वार्ड, पटेल वार्ड में जलभराव की समस्या के कारण नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो होकर बह रहा है। यह मनोहारी दृश्य देखने के लिए लोग दूर-दूर से ताप्ती तट पहुंच रहे हैं । ताप्ती सरोवर इस वर्षा काल में यह दूसरी बार ओवरफ्लो हुआ है।

पारसढ़ोह बांध के खुले चार गेट-
क्षेत्र की बड़ी सिंचाई परियोजनाओं में से एक पारसढ़ोह बांध में जल आवक निरंतर बढ़ती जा रही है एहतियातन पारसढ़ोह बांध के 4 गेट 1-1 मीटर खोले गए हैं । जिसमें से 558.00 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी की निकासी हो रही है ।बांध पर तैनात उपयंत्री शिवकुमार नागले ने जानकारी देते हुए बताया कि पारसढ़ोह बांध का फुल टैंक लेवल 639.10 मीटर है और वर्तमान लेवल 639.05 है। बांध में निरंतर जल आवक हो रही है जिसकी आवश्यकता अनुसार निकासी की जा रही है। बांध क्षेत्र के सभी किसानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
