मुलताई- छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम डहुआ में सड़क किनारे बैठे करीब आधा दर्जन लोगों पर छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में पदस्थ जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंद दिया।
बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा से भोपाल की ओर कार से अपने ड्राइवर अनिल के साथ जा रहे छिन्दवाड़ा जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी यशवंत माधव वैध की कार ने डहुआ पर सड़क किनारे बैठे मोहित युवराज बारंगे, राहुल मुन्ना बुआडे, सुखराम साहु, प्रवीण जम्बुल्कर, रवि कड़वे और विशाल बुआड़े आदि को रौंद दिया।

जिसमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, बाकी को हल्की चोट आई। छिंदवाड़ा निवासी ड्राइवर अनिल को भी सर में गंभीर चोट आई है। डहुआ निवासियों ने बताया कि वाहन चालक नशे की हालत में था और कुछ भी सोचते समझने की स्थिति में दिखाई नहीं दे रहा था।

जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से ईएमटी दिलीप मालवी ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, 3 गंभीर घायलों को मुलताई नगर के क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
