Multai: सेन महाराज जन्मस्थली बांधवगढ़ में बने स्मारक स्तंभ कारिडोर, सेन समाज संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

0
896

मुलताई -सेन समाज संघ एवं सेन सांस्कृतिक मंगल भवन समिति मुलताई ने संत सेन महाराज स्मारक स्तंभ कॉरिडोर एवं मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार अनामिका सिंह को सौपा।

सेन समाज संघ द्वारा सौपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में संत सेन महाराज जन्मस्थली बांधवगढ़ में स्मारक स्तंभ कारिडोर बनाया जाए जहां शिक्षा का केंद्र भी हो।

इस ज्ञापन में मांग की गई है कि ताप्ती का उद्गम स्थल जोकी पर्यटन का मुख्य केंद्र है को जिला बनाया जाए, सेन समाज ने सांस्कृतिक मंगल भवन में सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 5 लाख की राशि समाज को दिए जाने तथा नगर में संत सेन चौक बनाए जाने की मांग की है। हाल ही में ग्राम बायरल में संजय वर्ल्ड गेंद राव निंबालकर की सालों गुमटी हटा दी गई है।

सेन समाज ने घूमती हेतु स्थान आवंटन करने की मांग भी की है और यह भी कहा है कि सेन समाज बंधुओ को रोजगार हेतु गुमटियों का आवंटन सुनिश्चित किया जाए जिससे रोजगार उपलब्ध हो सके। जापान सपना वालों में यादव राव निंबालकर, खुशियली राम कडुकर, अशोक ऑस्करकर, अजब राव दीपके, गणेश राऊत , बंटी कोटेकर, राजू कसरादे, सुजीत नरेले, आशीष कडूकर, सचिन कडूकर, चेतन निंबालकर ,मनोज कसरादे आदि प्रमुख है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here