Multai: वर्धा फेस 2 चंदोरा नहर प्रोजेक्ट सहित 3 बांध से होगे 35 ग्राम सिंचित, चंद्रशेखर देशमुख के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

0
911

मुलताई – विधानसभा में लंबे समय से आंदोलन कर रहे मासोद आष्टा सहित 35 असंचित ग्रामों के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने आज पूर्व भाजपा सांसद हेमंत खंडेलवाल एवं भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख के साथ सारणी मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर असिंचित ग्रामों की समस्या के समाधान के संबंध में विस्तार से चर्चा की है।

और पट्टन ब्लाक के असंचित ग्रामों को सिंचित किए जाने हेतु वर्धा फेस टू एवं चांदोरा नहर प्रोजेक्ट तथा तीन लघु सिंचाई परियोजनाओं के स्वीकृति की जाने का आग्रह किया।

इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने बताया कि चन्द्रशेखर देशमुख के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से 35 गांव के किसान बंधुओ मिलकर वर्धा फेस २ चांदोरा जलाशय से भी माइक्रो इरिगेशन तकनीक से सिंचाई किए जाने हेतु योजना की स्वीकृति की बात रखी थी।

इस संबंध में चंद्रशेखर देशमुख ने ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री से भेंट करने के बाद बताया कि असंचित ग्रामों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल इसके निराकरण के आदेश दिए हैं जिसके तहत वर्धा फेस-2 एवम् चंदोरा जलाशय से सिंचाई के लिए माइक्रो इरिगेशन तकनीक से सिंचाई के लिए मुख्यमंत्री ने तत्काल सर्वे कराने अधिकारियों को निर्देशित किया है।

साथ ही खोदरी जलाशय, जामगांव जलाशय, पारेगांव जलाशय की साध्यता के लिए भी निर्देशित किया। माना जा रहा है कि इसके बाद असिंचित ग्रामों की समस्या का समाधान हो सकेगा उल्लेखनीय है कि पट्टन ब्लाक के आष्टा मसोद सहित 35 ग्रामों के ग्रामीण लंबे समय से असिंचित ग्रामों को सिंचित किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे हैं। इन योजनाओं के स्वीकृति और कार्य योजना के लागू होने के बाद इन ग्रामों की समस्या बहुत हद तक के समाप्त हो सकेगी।

यह उल्लेखनीय है कि विधायक चंद्रशेखर देशमुख के विधायक कार्यकाल में मुलताई क्षेत्र में 22 से भी अधिक लघु सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति मिली थी वह सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं उसके बाद हाल ही में उन्होंने पुनः आठ अन्य बातों की स्वीकृति के लिए प्रयास किया जा रहे हैं जिसके में से कुछ के साधयता के लिए सिंचाई अधिकारियों से कहा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here