मुलताई – मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में विगत दिनों घटित हुए अपराध के बाद पुलिस भी मुस्तैद हो गई है, आज मुलताई एसडीओपी नम्रता सोधीया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, पुलिस बल द्वारा नगर के मुख्य मार्ग एवं चौक चौराहों से होते हुए पैदल मार्च निकाला गया।
यह पैदल मार्च मुलताई पुलिस थाने से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, बजरंग दल चौक, अंबेडकर चौक, गांधी चौक होते हुए पुनः पुलिस थाना पहुंचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई नगर में पुलिस द्वारा निकाले गए इस पैदल मार्च से अपराधियों को संकेत दिया गया कि मुलताई पुलिस हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें।
