Multai: बस एजेंट यूनियन ने भिक्षा मांग कर जताया विरोध, 9 दिनों से 6 सूत्री मांगों को लेकर चल रही है कर्मिक भूख हड़ताल

0
747

मुलताई – 6 सूत्री मांगों को लेकर 9 दिनों से बस स्टैंड पर क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे मां ताप्ती बस एजेंट एसोसिएशन ने भिक्षा मांग कर विरोध दर्ज किया।

मां ताप्ती की पवित्र नगरी बस एजेंट एसोसिएशन के लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। जिनकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने रविवार को नगर में दुकानों पर भीख मांग कर अपना विरोध दर्ज कराया उनका कहना है कि अब उनकी स्थिति इतनी दयनीय आ चुकी है कि उन्हें भीख मांगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें विरोध प्रदर्शन करने से रोक दिया गया और कहा गया कि कोई भी अधिकारी अभी नगर में उपलब्ध नहीं है और कोई आप की सुनवाई नहीं कर सकता इसलिए आप अपना विरोध प्रदर्शन कल करें जिसे दरकिनार करते हुए।

बस एजेंट एसोसिएशन के संतोष राय ने कहा कि 9 दिनों से जब हम भूख हड़ताल कर रहे हैं तब कोई अधिकारी यहां हमारी समस्या सुनने नहीं आया अब कौन सा अधिकारी हमारी समस्या सुनने के लिए आएगा और वे नगर में भीख मांगते हुए आगे बढ़ते गए और पूरे नगर में उन्होंने भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया हालांकि यहां प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here