Multai: दैनिक वेतन भोगियों का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे पांसे, कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन

0
649

मुलताई – नगरपालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नगर पालिका मजदूर संघ शाखा मुलताई के तत्वाधान में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, नपा अध्यक्ष वर्षा गढेकर को अपनी विभिन्न समस्याओं लेकर ज्ञापन सौंपा।

सौप गए ज्ञापन में बताया गया कि नगरीय निकाय मुलताई में वर्ष 2007 के पश्चात एवं कोविड-19 में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को शासन की नियमितीकरण योजना का लाभ दिया जाना था परंतु नगर पालिका परिषद द्वारा वर्ष 2007 तक सेवा में आए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया गया है।

बाकी लोगो को भी नियमानुसार नियमित किया जाए। वर्तमान में कलेक्ट्रेट दर न्यूनतम होने के कारण आय कम होने से परिवार का भरण पोषण करने में एवं बच्चों की शिक्षा हेतु परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को विशेष भत्ते का लाभ दिया जाना चाहिए, आयुष्मान कार्ड का प्रावधान नगरपालिका के दैनिक वेतन भोगी पर लागू हो ताकि चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को ऋण सुविधा का लाभ प्रदान किया जाए।

कर्मचारियों मांगों के संबंध में विधायक सुखदेव पांसे ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से इस पूरे मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में श्याम शेवतकर, किशोरी उबनारे, गोपाल साहू, संजय गुर्जर, राजू साहू, दीपक अहिरवार, सुमित पवार, विवेक सोनी, गिरीश पिपले, दीपक पवार, पंकज खन्ना आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here