ग्रीन ताप्ती और ताप्ती प्रचार समिति की संयुक्त पहल
मुलताई- क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाली सामाजिक संस्था ग्रीन ताप्ती और ताप्ती प्रचार समिति आपकी तरफ से जुड़े अनेक ग्रामों में ताप्ती उपवन का निर्माण कर रही है।
इसी श्रंखला में रिमझिम बारिश में महामंडलेश्वर स्वामी हंसानन्द की उपस्थिति में दोनों समितियों ने ग्रामीणों की विशाल उपस्थिति में पौधारोपण किया। ताप्ती उपवन निर्माण के संबंध में आर के मालवीय ,बाबुल लाल ,अतुल बारंगे ने बताया कि उपवन में आम ,अशोक सतपर्णी, जामुन, बेल गुलमोहर शमी के पौधारोपण क्या जा रहा है।

उनके साथी पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जा रहे हैं।इस अवसर पर ताप्ती प्रचार समिति के राजू पाटनकर, सरपंच पण्डित धोटे, जनपद सदस्य रमेश मोहने, गुरुकुल के बच्चे ,देवेंद्र सोलंकी, पवन पाठेकर, सुदर्शन पांसे उपस्थित रहे। प्रो. कमलेश सरिया, जितेंद्र खन्ना, राजेश जैन, प्रमोद जैन,विजय साहू, सुकदेव मोहने,मधुसूदन पांसे ,देवधर पांसे, महेश साहू ,लक्ष्मण साहू, सुभाष विश्वकर्मा, सुरेश बरोडे, सुरेश सोलंकी, माणिक लोखंडे लीलाधर पांसे, एम के वर्मा का विशेष योगदान रहा।

समस्त ग्रामीणों ने सालभर पानी और सुरक्षा का संकल्प लिया। आर के मालवीय बताया कि ग्रामीणों के अनुसार यह गांव ऋषियों का तपस्या स्थल है।सौरभ ,राजेश, नितिन ने हमेशा की तरह सहयोग दिया।बाबूलाल बरोडे ज ने बताया यह ताप्ती का तट सुंदर और हराभरा बनाकर एक आदर्श प्रस्तुत करेंगे।
