मुलताई- मुलताईं को जिला बनाओ आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है, क्षेत्र के विभिन्न संगठन जिला बनाओ संघर्ष समिति के आंदोलन को समर्थन कर रहे है।
वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्य मोहन सिंह परिहार,राजरानी परिहार,सुधीर पूरी,जगमोहन अग्रवाल,राजेश तायवाड़े, बाबा जैन ने धरना स्थल पर पहुचकर समर्थन दिया। संगठन के मोहनसिंह परिहार ने 15 सितम्बर से आमरण अनशन की घोषणा की है।

वहीं संगठन के जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 11 सितंबर को मुलताईं बंद सहित क्षेत्र के ग्रामो में भी बंद की घोषणा की है। बुधवार को जिला बनाओ संघर्ष समिति के धरना मंच पर श्रीराम सेना एवं दुर्गा वाहिनी संगठन के सदस्यो ने धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा है। श्रीराम सेना के हरीश बेलदार,मयूर,पियुष, दीपु, अनिकेत,अनुराग,राजेन्द्र तथा दुर्गा वाहिनी की त्रिवेणी, रुचि, नन्दनी सहित सदस्यो द्वारा सौपे गए ज्ञापन में जिला बनाओ संघर्ष समिति को समर्थन देते हुए,

मुलताईं को जिला बनाने की मांग की है। वहीं उभरिया,एनस, पाथाखेड़ा के ग्रामीणों ने जिला बनाओ संघर्ष समिति ने समर्थन दिया।जबकि बजरंग दल के कृष्णा गावंडे ने धरना स्थल पहुचकर मुलताईं जिला बनाओ आंदोलन का समर्थन किया।वहीं पुर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वर दास साबले ने भी मंच पर पहुचकर आंदोलन को समर्थन दिया।
