Multai जिला बनाओ आंदोलन के 15वे दिन मोहन सिंह परिहार ने किया आमरण अनशन प्रारंभ

0
520

आमला ब्लाक की 11 पंचायतों ने दिया लिखित समर्थन

मुलताई- मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन के 15 वें दिन से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के वरिष्ठ सदस्य मोहन सिंह परिहार ने शाहिद किस स्तंभ पर अपना आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है।

आमरण अनशन को मां ताप्ती के विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी परिवार के समस्त जिले के प्रतिनिधि भी संघर्ष समिति के मंच पर पहुंचे और अपना समर्थन दिया। वहीं आमला ब्लाक अंतर्गत आने वाली 11 पंचायतो द्वारा लिखित समर्थन जिला बनाओ आंदोलन को दिया गया। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल आमला एवम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार संगठन द्वारा मंच पर पहुंचकर मोहन सिंह परिहार एवं जिला बनाओ आंदोलन का समर्थन किया गया।

शुक्रवार भारी बारिश के बीच सुबह 11 बजे मोहन सिंह परिहार अपने परिवार के साथ ताप्ती मंदिर पहुंचे जहां विधि विधान से उन्होंने पूजा अर्चना कर मां ताप्ती का आशीर्वाद प्राप्त कर किया और बस स्टैंड स्थित शहीद किसान स्तंभ धरना स्थल पर पहुंचकर अपना आमरण अनशन शुरू किया। उनके अनशन पर बैठते ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार संगठन के मनीष चिंटू खन्ना, बैतूल से रमेश भाटिया, अजय मिश्रा, मुलताई नगर पालिका के पार्षद अजय यादव, पिल्लू जैन समाजसेवी कय्यूम चौहान, एडवोकेट राजेश ठाकरे आदि सैकड़ों लोग धरना स्थल पर पहुंचे।

आमला ब्लाक की 11 पंचायत ने दिया लिखित समर्थन-

मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन मुलताई से शुरू होकर आमला क्षेत्र तक पहुंच चुका है। गुरुवार जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने मुलताई जिले में आमला के साथ सारणी को भी शामिल करने की मंशा जाहिर की, वही सारणी से कांग्रेस नेता भूषण कांति ने इस बात का समर्थन किया। आमला ब्लाक की 11 पंचायते जिसमे खेड़ली बाजार, ब्राह्मणवाड़ा, कोंडर खापा, उमरिया, बारबोह, लालावाड़ी, जंबाडा बुजुर्ग, कुटखेड़ी, राजेगांव, तीरमहू और हरदौली पंचायत के लेटर पैड पर सरपंच सचिव एवम् ग्रामीणों द्वारा लिखित समर्थन दिया गया। मुलताई और प्रभात पट्टन क्षेत्र की ज्यादातर पंचायते पहले ही अपना समर्थन मुलताई को जिला बनाने के लिए दे चुके हैं। लगातार यह मुहिम अब जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ रही है और गांव-गांव से समर्थन मिलने लगा है।

इनका कहना है-

विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को आमरण अनशन कर रहे मोहन सिंह परिहार के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखने और रोज सुबह शाम स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निर्देश दिए गए हैं।
तृप्ति पटरैया,एसडीएम मुलताई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here