Multai: जिला बनाओ आंदोलन के समर्थन में मंच पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष, हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय, ऑटो संचालकों ने निकाली रैली

0
485

मुलताई- बस स्टैंड किसान स्तंभ पर प्रारंभ मुलताई को जिला बनाओ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 9वे दिन बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने हिंदू संगठन एवं नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद परमार एवं पार्षदों ने धरना स्थल पर पहुंचकर मुलताई को जिला बनाओ अभियान पत्रक पर हस्ताक्षर कर इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज की।

इसके साथ ही संघर्ष समिति के धरना के समर्थन में ऑटो यूनियन, लोडिंग ऑटो यूनियन के लगभग 200 ऑटो संचालकों ने मुलताई जिला बनाने के समर्थन में जन जागरण ऑटो रैली निकाली जिस्मे की दीनू बारंगे, गुरुजी ,रोशन, देवी, सादिक शाह, छोटू, आरिफ धरमू अन्य लोगों का भरपूर सहयोग मिला रैली के माध्यम से बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन होते हुए नागपुर नाका अंबेडकर चौक से गांधी चौक होते हुए थाना रोड से रैली धरना स्थल पहुंची जहां रैली का समापन किया गया।

सभी ऑटो संचालकों ने एवं लोडिंग ऑटो संचालकों ने जिला बनाने के समर्थन में अपना स्वेच्छा से समर्थन दिया एवं हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया,और सभी ने मुलताई जिला बनाओ संघर्ष समिति को अपना तन मन धन से सहयोग देने का वचन लिया, आज मुलताई मुस्लिम समाज का पूर्ण समर्थन जिला बनाओ संघर्ष समिति को मिला जिसमें अलफैज वेलफेयर सोसाइटी मुलताई,कब्रिस्तान कमेटी से हाफिज शहजाद, जामा मस्जिद मूतवल्ली फारूक पटेल,अल्ताफ टेलर, वहीद पठान,मोहम्मद शफीउल्ला, अफसार मंसूरी,समाजसेवी मोहम्मदअफसर, समीउल्ला खान,वाजिद चौहान,हसन शाह,सज्जू मिस्त्री,फरहान खान,सलीम खान ने मुलताई जिला बनाओ समिति का हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर समर्थन किया और कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान में वह हमारे साथ है नगर के साथ है यह अभियान सबका है ऐसा वक्तव्य दिया।

करणी सेवा परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बैतूल जिला प्रभारी चंद्रशेखर सिंह चंदेल ने अपने साथियों के साथ मुलताई जिला बनाओ समिति को धरना स्थल पर जाकर अपना पूर्ण समर्थन दिया एवं उन्होंने मध्य प्रदेश शासन से मांग की मुलताई को जिला बनाया जाए। मां दुर्गा हिंदू उत्सव समिति बस स्टैंड द्वारा भी आज जिला बनाओ संघर्ष समिति की धरना स्थल पर आकर पूर्ण समर्थन दिया और संघर्ष समिति पर आज हिंदू मुस्लिम एकता का मंच बन गया दोनों धर्म दोनों संप्रदाय के लोगों ने कहा कि हम मां तापी के लाल है और सभी धार्मिक राजनीतिक भावनाओं से ऊपर उठकर मुलताई को जिला बनाने के लिए एक साथ हम समर्थन देते हैं, खाटू श्याम महिला मंडल से पूरी महिला मंडलों की समर्थन आज मुलताई जिला वाला समिति को प्राप्त हुआ वही नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद ठाकुर ने धरना स्थल पर आकर समर्थन दिया उनके साथ वंदना साहू , अंजलि सीवहरे, निर्मला उबनारे ने भी धरना स्थल पर जाकर अपना पूर्ण समर्थन दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here