भोपाल हम इंडिया न्यूज़ एडिटोरियल टीम -मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में फाइटर प्लेन क्रैश होने की दुखद घटना सामने आई है। यह घटना पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूरी निरार रोड पर मड़वाली माता के पास होना बताया जा रहा है।
शनिवार सुबह बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन मिराज-2000 और सुखोई-30 क्रश हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगह पर गिरने की आशंका है। एक प्लेन मध्यप्रदेश के मुरैना के पहाड़गढ़ में और दूसरा राजस्थान के भरतपुर के पिंगोरा में गिरने की बात कही जा रही है।

एयरफोर्स ने बताया कि दोनों ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी, वहीं हादसे में क्रश हुए दोनों फाइटर जेट ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि मिराज में एक और सुखोई में दो पायलट सवार थे। मुरैना में गिरे सुखोई में सवार दो पायलट घायल है, उन्हें ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।

वही मुरैना के पहाड़गढ़ में एक पायलट का हाथ भी मिला है।आशंका जताई जा रही है कि एक हाथ भरतपुर में गिरे मिराज एयरक्राफ्ट के पायलट का हो सकता है। मुरैना और भरतपुर दोनों जगह के घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर फोर्स चीफ से बात की साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को बताया दुखद–
दुर्घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्वीट किया है कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई–30 और मिराज –2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मैने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलटों के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
