Congress नेता के 6 साल के भतीजे की अपहरण के बाद निर्मम हत्या, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती

0
390

भोपाल- इंदौर के महू के कांग्रेस नेता के भतीजे की अपहरण के बाद निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।आरोपियों ने बालक के परिवार से 4 करोड़ की फिरौती की मांग की थी।

महू के किशनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिंगडंबर से कांग्रेस नेता विजेंद्र चौहान के भतीजे हर्ष सिंह चौहान की अपहरण करने के बाद मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी गई। पिगडंबर के कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह के छोटे भाई जितेंद्र के बेटे का आरोपियों ने पहले तो अपहरण किया बाद में मांग पूरी नहीं होने पर 6 साल के मासूम को मार दिया।बच्चे का शव एक पुलिया के नीचे मिला।

घटना का सीसीटीवी भी सामने आया जिसमें आरोपी बच्चे को लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र सिंह चौहान का बेटा रविवार शाम 6 बजे घर से लापता हो गया था परिजनों ने कई घंटे तक गांव सहित आसपास के एरिया में हर्ष को ढूंढा वह नहीं मिला तो पुलिस में शिकायत की पुलिस भी बच्चे की तलाश मे जुटी रही देर रात पता चला बच्चे का शव चोरल में आने वाले सैंडल-मेंडल गांव की एक पुलिया के नीचे पड़ा है।

जिसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे बच्चे के शव को बरामद कर महू के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सोमवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया। बच्चे के पिता को आरोपी ने कॉल कर फिरौती की मांग की थी। जिसमें आरोपी ने बच्चे के परिजनों से कहा अपने लड़के की जिंदगी चाहिए तो 4 करोड रुपए तैयार रखो मैं जब कॉल करूंगा तब पैसे लेकर आ जाना। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी परिवार के करीबी है एक आरोपी के पिता कॉन्स्टेबल थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here