Breaking News: स्टेट बैंक के ATM के शटर पर बंदूक से हुआ फायर

0
1157

दिलीप पाल

आमला- नगर के बोड़खी क्षेत्र में स्टेट बैंक के एटीएम के शटर पर दो नाली बंदूक से अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी गोली चलाने की घटना से बोड़खी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शि के अनुसार बताया गया है कि बोडखी में स्टेट बैंक के एटीएम के शटर पर किसी अज्ञात  व्यक्ति ने फायर कर दिया है। लोगो ने बताया कि जिस व्यक्ति ने गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया है वो गोली चलाकर तत्काल मौके से फरार हो गया था।

वही नाम ना छापने के शर्त पर बोड़खी निवासी प्रत्यक्षदर्शि ने बताया कि दिन से ही एक व्यक्ति नशे की हालत में बोड़खी सहित आमला मार्केट में घूम रहा था। सड़क से आते जाते लोगो ने उस व्यक्ति को बंदूक के साथ देखा है। लेकिन कोई भी उस व्यक्ति का नाम बताने से हिचखिचा रहे है। ऐसे में अज्ञात व्यक्ति को ढूंढना पुलिस के सामने बड़ी चुनोती मानी जा रही है। वही पुलिस मार्केट के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है।

बोड़खी चौकी प्रभारी नितिन पटेल ने बताया कि गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई है, मार्केट के CCTV कैमरे खंगालने जा रहे है फिलहाल अभी जाच की जा रही है। घटना के बाद लोगो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाना शुरू कर दिया है घटना के बाद लोगो का कहना है की जब व्यक्ति दिन दहाड़े बंदूक लेकर घूम रहा है तो पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी जांच पहले ही करना था लेकिन पुलिस की उदासीन कार्यप्रणाली के चलते उपनगरी बोड़खी में गोली चलने की घटना घटी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here