BPL कार्डधारी परिवारों को रियायती दरों पर उपलब्ध होगा विद्युत कनेक्शन

0
467

संजय द्विवेदी

बैतूल/पाथाखेड़ा- बिजली उपभोक्ताओं को अभी तक विद्युत कनेक्शन बढ़े हुए दामों पर उपलब्ध हो रहा था इसे लेकर मां वैष्णवी सेवा समिति पाथाखेड़ा के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे एवं सहायक अधीक्षण अभियंता प्रमोद वरकडे से इस संबंध में मुलाकात कर उपभोक्ताओं की विद्युत कनेक्शन संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।

जिसके पश्चात् लंबे इंतजार के बाद सांसद दुर्गादास उईके एवं विधायक योगेश पंडाग्रे के अथक प्रयासों से शहर में नगरपालिका के माध्यम से विद्युत विस्तारीकरण कार्य हो सका। जिसमें वार्ड नंबर 22, 14, 15,17,18 एवं 19 में विद्युत पोलों पर टेस्टिंग कार्य संपन्न करवाते हुए कनेक्शन दिए जाने का कार्य शुरू किया गया।

किंतु इस संबंध में तथाकथित कुछेक लोगों द्वारा भ्रम फैलाकर इस भ्रम का फायदा उठाते हुए नए विद्युत कनेक्शन 4500 से 5000 रुपए मेेंं दिए गए, किंतु शहर में कई गरीब परिवार निवासरत हैं जो कि इतने महंगे दामों पर विद्युत कनेक्शन लेने में सक्षम नहीं है। ऐसे लोगों द्वारा क्षेत्र की मां वैष्णवी सेवा समिति पाथाखेड़ा के पास शिकायत करने पर समिति के सदस्य शिवा गुप्ता, सुरेश मानकर, सुनील पाटिल द्वारा गत् 22 अप्रैल को विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया, जिस पर विधायक ने आगे बढ़कर आज सोमवार 24 अप्रैल 2023 को समिति के सभी सदस्य सारणी बिजली ऑफिस पहुंचकर सहायक अधीक्षण अभियंता प्रमोद वरकडे से मुलाकात कर उन्हें विद्युत कनेक्शन में हो रही समस्याओं से अवगत कराया।जिस पर वरकडे द्वारा संतोषजनक जवाब प्राप्त होते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी कनेक्शन नियमानुसार ही दिए जाएंगे, इसमें किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क जनता से वसूल नहीं कर सकेगा।

विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा समिति सदस्यों के सामने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच में से समय निकालकर इस मामले में तुरंत मोबाइल से वरकडे से बातचीत की गई, बातचीत के दौरान वरकडे ने विधायक को बताया कि अभी तक बीपीएल कार्डधारी द्वारा कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं। आवेदन प्राप्त होने पर पात्र हितग्राही जो कि हितग्राही के घर पर उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे उपकरणों की संख्या पर गणना करते हुए 500 वाट के नीचे होने पर गरीबी रेखा की सुविधा उन्हें दी जाएगी किंतु जो बीपीएल परिवार 500 वाट के ऊपर के उपकरणों का इस्तेमाल करते है ऐसी स्थिति में उसे बीपीएल कार्डधारी होने के बावजूद भी विद्युत विभाग की पोर्टल पर जारी डिमांड नोट के आधार पर ही कनेक्शन दिया जाएगा। मां वैष्णवी सेवा समिति  के अध्यक्ष शिवा गुप्ता ने बताया कि विद्युत वितरण कं.लि. के सहायक अधीक्षण अभियंता प्रमोद वरकडे के साथ चली लंबी चर्चा में उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में 1000 वाट के कनेक्शनधारी को 2861 रुपए का डिमांड नोट जारी होता है, और इसके साथ दस्तावेजों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज की छोटी फ ोटो व घर के सामने कनेक्शनधारी के साथ एक बड़ी फोटो तथा 100 के स्टाम्प पर नोटरी का शपथ पत्र, बिजली फाइल ए क्लास या बी क्लास के विद्युत ठेकेदार द्वारा जारी टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन होता

वहीं अभी तक बीपीएल कार्डधारी द्वारा 500 वाट के नीचे का आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अभी डिमांड नोट की स्थिति स्पष्ट नहीं है किंतु फिर भी ऐसे सभी पात्र हितग्राही, जो कि 500 वाट के नीचे का उपकरण इस्तेमाल करते हैं, उनका कनेक्शन 2500 रुपए के अंदर हो जाना चाहिए। इसके अलावा अन्य कोई शुल्क नहीं लिया जा सकता। समिति सदस्यों ने क्षेत्र में निवासरत जनता से अपील की है कि किसी भी भ्रम या बहकावे में ना आकर सीधे ऑनलाइन के माध्यम से अपना विद्युत कनेक्शन का आवेदन देकर उसकी पक्की रसीद प्राप्त करें। किसी भी बिचौलिए के माध्यम से आवेदन कदापि न करें, यदि जनता को विद्युत कनेक्शन में किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो वे समिति सदस्यों से संपर्क कर सकते है। समिति के सदस्य शिकायत प्राप्त होने पर सक्षम अधिकारी से सीधे संपर्क कर शिकायत का निराकरण करवायेंगे। विद्युत कनेक्शन में आ रही इन समस्याओं का ज्ञापन सौंपते समय समिति अध्यक्ष शिवा गुप्ता, सुरेश मानकर, सज्जाद हुसैन अनवर हुसैन, सुनील पाटिल, कैलाश मालवीय, सुखराम वर्मा, बाबू झा सहित बड़ी संख्या में अन्य सभी सदस्य मौजूद थेे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here