ढाई हजार किलो महुआ लहान एवं 1 लाख 34 हजार रुपए मूल्य की 90 लीटर कच्ची शराब जप्त
मुलताई- मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सीमा पर स्थित मुलताई क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण और व्यापार होता है। इस बार इस अवैध शराब व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य की पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने मुलताई विधानसभा क्षेत्र के मासोद,दाबका, रोहना, कुमुद्रा, दारुल सहित अन्य क्षेत्रों में दबिश दी है। जहां से सवा लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 10 ड्रम महुआ लहान एवं 90 लीटर कच्ची शराब जप्त की है।

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मोर्शी जिले के अमरावती के टीआई एस सोहन,एसआई राजेश तयकर, मुलताई पुलिस के एसआई बसंत आहके, नीरज खरे, आठनेर के एसआई वहीद खान,आबकारी उपनिरीक्षक डीके वगद्रे की टीम ने कार्रवाई की है। जिसमें 10 ड्रमों,25 पीपों में ढाई हजार किलो महुआ लहान,3 रबर ट्यूब में 90 लीटर कच्ची शराब,जिसकी कीमत लगभग ₹134000 है, जब्त की गई है।

इस मामले में 3 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि कलेक्टर,एसपी, जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में संयुक्त टीम का गठन किया गया था। जिसके तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिस क्षेत्र में कार्रवाई हुई है वह पूरी तरह से जंगलों से घिरा हुआ है और यहां पर अवैध शराब माफिया कच्ची शराब बनाने का काम करता है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगे गांवों में शराब बनाकर दोनों राज्यों में सप्लाई की जाती है। जिसके तहत दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को किया है।

