Best Startup Award: सांवरी के प्रवीण रघुवंशी को मिला मधुमक्खि पालन में अवार्ड

0
589

मुलताई- इनक्यूबेटेड बीज़ वर्ल्ड इंडिया के संस्थापक प्रवीन रघुवंशी को सर्वश्रेष्ठ शहद स्टार्टअप पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया।

नरेंद्र सिंह तोमर,  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री द्वारा विश्व मधुमक्खी दिवस समारोह के दौरान कृषि महाविद्यालय, बारासियोनी, बालाघाट में सर्वश्रेष्ठ कृषि स्टार्टअप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मई 2023 इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों के 60 अभिनव शहद आधारित स्टार्टअप, एफपीओ, सहकारी समितियों और सरकारी विभागों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। बालाघाट और आस-पास के क्षेत्रों के लगभग 15,000 किसानों ने नवीनतम शहद आधारित नवाचारों और शहद, मधुमक्खी पराग, मोम, प्रोपोलिस, मधुमक्खी के जहर आदि से बने विभिन्न मूल्य वर्धित उत्पादों को प्रदर्शित किया।

बीज़ वर्ल्ड इंडिया के संस्थापक प्रवीन रघुवंशी को सर्वश्रेष्ठ शहद स्टार्टअप पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया। शहद, सरसों या क्रीम शहद जैसे अभिनव शहद आधारित उत्पादों के विकास में उनका योगदान और पिछले चार वर्षों के लिए 64 मधुमक्खी पालन कौशल विकास कार्यक्रमों और लगभग 3642 मधुमक्खी किसानों को प्रशिक्षित किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here