Amla: क्षेत्र में फिर तेंदुए की दहशत, गाय पर किया हमला

0
1302

दिलीप पाल

आमला-विकासखण्ड में एक बार फिर तेंदुए की दहशत देखी जा रही है, यहां तेंदुए के हमले से गाय के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है।

तेंदुए के गाय पर हमले की खबर सुनते ही ग्रामीण क्षेत्र में फिर दहशत का माहौल हो गया है, मिली जानकारी के मुताबिक विकासखण्ड के ग्राम छावल में आज सुबह 6 बजे जंगली जानवर ने छावल निवासी किसान गुलाबराव देशमुख की गाय को घायल किया।

इसके साथ ही धनराज देशमुख, मनोज देशमुख को गन्ना के खेत में घूमते नजर आया। उसके बड़े-बड़े पैरों के निशान देखे गए हैं। जिसके बाद यहाँ दहशत का माहौल हो गया है। वहीं बताया जाता है कि छावल गांव से ही लगे ग्राम खापा खतेड़ा में भी तेन्दुए को देखा गया था। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए थे, ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खापा खतेड़ा में विगत लगभग 3 दिन से तेन्दुए के  पैरों की आहट है।

हालांकि अभी तक वहां किसी को भी कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं है। ग्राम पंचायत छावल के सरपंच राजू कापसे ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई थी।लेकिन अभी तक विभाग से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है। इस विषय में जब वन परिक्षेत्र अधिकारी रामस्वरूप उइके से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी, जिसके बाद कर्मचारियों को भिजवाया है। वह ग्राम में पहुंच ही रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here