ABVP के कार्यकर्ताओं ने सीएम राईज विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ दिया धरना विद्यालय परिसर का गेट कूदकर अंदर पहुंचे थे कार्यकर्ता

0
814

मुलताई- नगर के सीएम राइज स्कूल में एबीवीपी संगठन की सदस्यता के संबंध में 3 दिन पहले चर्चा करने गए कार्यकर्ताओं के साथ एक शिक्षक का विवाद हो जाने पर सोमवार दोपहर में अचानक एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल का गेट फांद कर स्कूल के अंदर घुस आए और गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए।

उनका कहना था कि स्कूल के एक शिक्षक द्वारा उनके कार्यकर्ताओ के साथ अभद्रता की गई है, दूसरी तरफ शिक्षक का कहना था कि उन्होंने कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया है कार्यकर्ता जिस लेहजे में प्राचार्य से बात कर रहे थे वह ठीक नहीं था इसलिए उन्होंने प्राचार्य और कार्यकर्ता के बीच में इंटरफेयर किया था।

इधर मुख्य गेट पर एबीवीपी के कार्यकर्ता शिक्षक के खिलाफ उन्होंने जमकर स्कूल में नारेबाजी की, विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता विद्यालय परिसर के अंदर करीब 2 घंटे धरने पर बैठे रहे और इस बीच शिक्षक पर खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, बीआरसी आशीष चंद्र शर्मा और स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संदीप गणेशे ने धर्म स्थल पर पहुंचकर विद्यार्थी परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया किंतु विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शिक्षक से माफी मंगवाने की बात पर अड़े रहे और नारेबाजी करते रहे।

शिक्षक द्वारा कहे शब्द वापस लिए जाने की मांग करते रहे, विद्यार्थी परिषद में बीआरसी आशीष शर्मा को शिक्षक के खिलाफ एक लिखित शिकायत भी की। मौके पर थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रही उन्होंने भी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने स्कूल स्टाफ स्कूली बच्चों की ओर से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन वे शिक्षक द्वारा माफी मांगने और उनके द्वारा कहे गए शब्दों को वापस लेने के लिए अड़े रहे और नारेबाजी जारी रखी।

इसी बीच वे लोग जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने की जिद्द भी करने लगे और शिक्षक को निलंबित करने की मांग भी करने लगे। आखिरकार 2 घंटे बाद शिक्षक को बुलाया गया। जिस पर उन्होंने उनके द्वारा कहे गए शब्दों को वापस लेने की बात कही और आगे से अपने व्यवहार में सुधार लाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पूरा मामला शांत हुआ और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दीया।

इनका कहना

स्कूल में एबीवीपी की सदस्यता अभियान के लिए 3 दिन पहले आए कार्यकर्ताओं के साथ किसी बात को लेकर कुछ बातें हो गई थी, जिसको लेकर छात्र नाराज थे। शिकायत पर निष्पक्ष जांच की जाएगी।
आशीष चंद्र शर्मा,बीआरसी मुलताई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here