मुलताई पुलिस ने स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान,बालिका दिवस एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत ड्रीम्स पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम,
मुलताई। मुलताई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्रीम्स पब्लिक स्कूल, मुलताई में बालिका दिवस एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, महिला संबंधी अपराधों एवं साइबर अपराधों की रोकथाम के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित वातावरण निर्मित करना रहा।
इस अवसर पर थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक दिनेश बर्डे, महिला प्रधान आरक्षक सोनू ठाकुर एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा। पुलिस टीम द्वारा विद्यार्थियों को सरल एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार एवं पुलिस स्टाफ ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें बताया कि नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही महिला संबंधी अपराधों, गुड टच–बैड टच की पहचान एवं उससे बचाव की जानकारी दी गई।
साइबर अपराधों को लेकर विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, फर्जी ऑनलाइन ऑफर्स, लॉटरी, जॉब, लोन, बीमा एवं शॉपिंग धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी गई। साथ ही ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट, ई-वॉलेट एवं नेट बैंकिंग के पासवर्ड मजबूत रखने, टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू रखने एवं प्राइवेसी सेटिंग्स का सही उपयोग करने के बारे में समझाया गया।

पुलिस ने विद्यार्थियों को पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने से पहले डाटा वाइप करने, केवल मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से ही ऑनलाइन खरीदारी करने तथा किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर नंबर के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या एप का ही उपयोग करने की समझाइश दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या साइबर अपराध की जानकारी तुरंत अपने अभिभावकों या नजदीकी पुलिस थाने को दें।

