सनराइज स्कूल में रंगारंग वार्षिकोत्सव ‘शाम्भवी–2026’ का भव्य आयोजन,

0

मुलताई। नगर के प्रतिष्ठित सनराइज स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘शाम्भवी–2026’ का भव्य एवं गरिमामय आयोजन आशीर्वाद लॉन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामू टेकाम रहे। उत्सव का शुभारंभ भारत माता के जयघोष तथा माता-पिता की सेवा के भाव को दर्शाती भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने प्रारंभ से ही कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई एक से बढ़कर एक रंगारंग एवं मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने राजस्थानी, मराठी एवं बंगाली संस्कृतियों की झलक प्रस्तुत करते हुए भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में मंच पर उतारा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्रस्तुतियों के माध्यम से जहां महिला सुरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया गया, वहीं देशभक्ति गीतों और नाट्य प्रस्तुतियों के जरिए राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त किया गया।

नन्हे-मुन्ने बच्चों की कॉमेडी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब हँसाया, वहीं मिडिल सेक्शन के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। हाईस्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत महाभारत एवं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नाट्य मंचन ने देशभक्ति की भावना को और प्रखर किया। वहीं हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों ने माता-पिता की सेवा एवं सम्मान पर आधारित भावुक प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री कीर्ति यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं अधिवक्ता  अरुण यादव, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष  किशोर सिंह परिहार, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष  लोकेश यादव, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष  जी.जी. घोटे, डायरेक्टर  हेमंत यादव, कुलभूषण यादव, अधिवक्ता  पंकज यादव, अधिवक्ता  नवीन बिहारिया, शशुभम जैन सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव में बड़ी संख्या में अभिभावकगण, नगरवासी एवं स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम की भव्यता, अनुशासन और संदेशात्मक प्रस्तुतियों ने इसे स्मरणीय बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here