महिला अधिवक्ता कक्ष के लिए विवेक तंखा ने स्वीकृत की 15 लाख की राशि,

0

मुलताई। नगर के अभिभाषक संघ के लिए महिला अधिवक्ताओं की सुविधा हेतु पृथक कक्ष एवं शौचालय निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री  सुखदेव पांसे के प्रयासों से मुलताई में 15 लाख रुपए की लागत से महिला अधिवक्ता कक्ष का निर्माण किया जाएगा। मालूम हो कि गत दिनों पवित्र नगरी के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए देश के ख्यातिनाम अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से  अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों ने पांसे के निवास पर मुलाकात की थी। इस अवसर पर  पांसे द्वारा अभिभाषक संघ मुलताई के लिए महिला अधिवक्ता कक्ष एवं शौचालय निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की राशि की मांग रखी गई थी।

विवेक तन्खा ने इस मांग को तत्काल स्वीकार करते हुए न केवल राशि स्वीकृत की, बल्कि आवश्यकता अनुसार इससे अधिक सहयोग देने की भी सहमति जताई। साथ ही उन्होंने प्रस्तावित अधिवक्ता कक्ष का नाम नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं न्यायमूर्ति रहे धर्माधिकारी परिवार के नाम पर रखने का सुझाव दिया।अपने दिए गए आश्वासन को पूरा करते हुए  तन्खा ने कलेक्टर, बैतूल को निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान किए जाने संबंधी पत्र प्रेषित किया है, जिसे पूर्व कैबिनेट मंत्री  सुखदेव पांसे ने आज अभिभाषक संघ के अध्यक्ष  चंद्रशेखर चंदेल को सौंपा।

पूर्व में भी मिल चुका है महत्वपूर्ण सहयोग उल्लेखनीय है कि  सुखदेव पांसे द्वारा इससे पूर्व भी अभिभाषक संघ मुलताई को अधिवक्ताओं के बैठने हेतु 5 लाख रुपये की लागत से हाल निर्माण, 2 लाख रुपये की राशि से शुद्ध पेयजल हेतु वाटर फिल्टर तथा 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि से फर्नीचर निर्माण कार्य कराया जा चुका है।

इनकी रही उपस्थिति इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल, पूर्व बार संघ अध्यक्ष गिरधर यादव, जी.जी. घोड़े, धनराज धोटे, शंकरराव बंजारे, प्रमोद कोसे, पंकज यादव, करण साहू, भूषण चौधरी, प्रवीण माने, प्रमोद पवार, भीमराव उपराले, रूपलाल पाठेकर, सुनील बिहारिया, श्रवणकुमार गुर्जे, दीपक उकंडे, राजू साहू, डी.एस. बेले सहित अनेक अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल सोनी, अरुण यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, शिवकुमार माहोरे, प्रहलाद सिंह परमार, किशोर सिंह परिहार, नीतेश साहू, सुमित शिवहरे, शेख जाकिर, अनुराग मिश्रा, पिंटू ठाकरे, लोकेश यादव उपस्थित रहे।अभिभाषक संघ अध्यक्ष  चंद्रशेखर चंदेल ने इस सहयोग के लिए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here