मुलताई। प्रदेश की 17 धार्मिक एवं पवित्र नगरियों में शराबबंदी की घोषणा के बाद भी मुलताई नगर में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है।
शराबबंदी से पहले जहां नगर में चार शासकीय मदिरा दुकानें संचालित होती थीं, वहीं अब शराबबंदी के बाद पवित्र नगरी में दर्जनों अवैध शराब दुकानें सक्रिय हो गई हैं। स्थिति यह है कि प्रतिदिन लाखों रुपये का अवैध शराब व्यापार बिना किसी रोक-टोक के घर-घर तक पहुंच रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने हाल ही में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से लाखों रुपये मूल्य की देसी व विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है।
एक घर से 169.2 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी टीम ने सुभाष वार्ड, मुलताई निवासी आरोपी आशीष पिता प्रवीण कालबंडे (उम्र 36 वर्ष) के घर पर छापा मारकर कुल 19 पेटी बीयर, 02 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 10 पेटी देशी मदिरा मसाला तथा 07 पेटी 8PM व्हिस्की जब्त की। जब्त की गई अवैध मदिरा की कुल मात्रा लगभग 169.2 बल्क लीटर है। इस मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई वृत्त प्रभारी आबकारी अधिकारी राजेश वट्टी द्वारा की गई। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,11,720 आंकी गई है।

ठोस कार्रवाई के अभाव में नहीं लग पा रहा अंकुश
नगर में अवैध शराब कारोबार पर प्रभावी रोक न लग पाने को लेकर आमजन में रोष है। जानकारी के अनुसार, बीते छह माह में मुलताई पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब से जुड़े कई प्रकरण दर्ज किए हैं, लेकिन अधिकांश आरोपी जमानत पर छूटकर दोबारा इसी अवैध धंधे में सक्रिय हो गए हैं, जबकि कुछ आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं जानकारों का कहना है कि विदेशी शराब पर दर्ज बैच नंबर के आधार पर यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि शराब किन ठेकेदारों अथवा किन स्थानों से लाई जा रही है। ऐसे में केवल छोटे स्तर पर कार्रवाई करने के बजाय पूरे नेटवर्क और सप्लाई चेन पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।

कार्रवाई में यह अधिकारी रहे शामिल
उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लीलासिंह मुकाती, मुलताई वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश वट्टी, भैंसदेही वृत्त प्रभारी पंकज लोखण्डे, शाहपुर वृत्त प्रभारी पूजा मालवीय, आठनेर वृत्त प्रभारी जूथिका वर्मा, सहित समस्त आबकारी आरक्षक, नगर सैनिक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा

