मुलताई। हाल ही में ग्राम उभारिया के समीप घटित एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में आदिवासी युवक नवीन कोरचे की मृत्यु हो गई थी। इस घटना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी रोष व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आज मुलताई क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर देशमुख ग्राम उभारिया स्थित मृतक नवीन कोरचे के निवास पहुंचे,
जहां उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। विधायक ने इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन देते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही।
विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की तथा शासन से मिलने वाली अन्य सहायता एवं सुविधाओं के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने परिजनों को आगे भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक, सुकांत बनर्जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


