पुराने अस्पताल की भूमि पर लगेगा दीपावली बाजार,अस्पताल भूमि पर नगर पालिका ने डाला लेआउट,

0

मुलताई – पवित्र नगरी मुलताई में दीपावली पर्व पर जयस्तंभ चौक से फवारा चौक तक मुख्य मार्ग पर लगने वाली दीपक , छोटी लक्ष्मी मूर्ति एवं  पूजन सामग्री की दुकाने नहीं लग सकेगी। दीपावली पर्व पर लगने वाली सभी दुकानो को एक साथ  पुराने अस्पताल की भूमि पर लगाया जाएगा ।

नगर पालिका ने पूजन सामग्री एवं प्रतिमा की दुकानों का बाजार लगाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। नगर पालिका उप यंत्री महेश शर्मा एवं संतोष शिवहरे के मार्गदर्शन में पुराने अस्पताल की भूमि पर चुना डालकर व्यवस्थित बाजार का लेआउट बनाया गया है। पुराने अस्पताल की भूमि पर लक्ष्मी मूर्तियों के लिए 10/15 फीट की बड़ी दुकान एवं पूजन सामग्री के लिए 8/5 की छोटी दुकानों के लिए प्लाट काटे हैं। संपूर्ण बाजार में मूर्तियों के लिए बड़े प्लांट एवं दिए  प्रसादी  आदि के लिए 50 छोटे प्लांट का निर्माण किया गया है संपूर्ण बाजार में 90 प्लांट का लेआउट डाला गया है।

उप यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि इस बाजार में सभी आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जाएगी बिजली टावर लगाया जाएगा जिससे कि दीपावली बाजार में पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था हो। व्यापारी एवं बाजार में आने वाले लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। सफाई के लिए नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की टीम नियुक्त करेगी जिन पर सफाई व्यवस्था का जुम्मा होगा। क्योंकि पुराने बाजार की ऊपरी भूमि पर दुकान लगेगी यहां पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी पार्किंग के लिए मुख्य मार्ग के आसपास अतिक्रमण हटाकर यहां पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।

जब भी त्यौहार एवं विशेष पर्वों पर एक साथ बाजार लगाने की बात आती है। कुछ व्यापारी तो चिन्हित बाजार में अपनी दुकान लगा लेते हैं किंतु इसके बावजूद कुछ लोग मुख्य मार्ग पर अपनी दुकान सजा लेते हैं। जिससे निर्धारित बाजार में बैठे दुकानदार अपने आप को ठगा महसूस करते हैं किंतु इस बार नगर पालिका के अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि सभी दुकान नगर पालिका द्वारा बनाए गए बाजार में ही लगेगी मुख्य मार्ग पर किसी भी दीपावली से संबंधित दुकानों को नहीं लगने दिया जाएगा अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह वादे किस हद तक सफल होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here