देवी विसर्जन के दौरान तालाब में डूबी छात्र का 24 घंटे बाद बरामद हुआ शव

0

शो को प्रशिक्षण हेतु मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जहां से अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार जनों को सौप दिया जाएगा।   घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार  सोनोली गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीण देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए ग्राम के तालाब पर पहुंचे थे। इसी दौरान लक्ष्मी (16), मुस्कान (18) और मोनिका मराठी (11) तालाब में नहाने उतर गईं। बच्चियां गहराई में चली गईं और डूबने लगीं।

चीखने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोग तुरंत पानी में कूदे। मुस्कान और मोनिका को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन लक्ष्मी  का कोई पता नहीं चला था जिसकी तलाश की जा रही थी। 24 घंटे की तलाश के बाद 16 वर्षीय कक्षा दसवीं की छात्रा लक्ष्मी पिता राजेंद्र भुमरकर का शव सोनाली ग्राम के तालाब से निकाल लिया गया है।

मृतक लक्ष्मी के पिता राजेंद्र भुमरकर होटल में काम करते हैं उन्होंने  बताया कि लक्ष्मी उनकी बड़ी बेटी थी जो की कक्षा दसवीं पीएम श्री कन्या शाला मुलताई की छात्रा थी उनका एक पुत्र तरुण भुमरकर कक्षा छठवीं का छात्र है।ग्रामीणों का कहना है कि तालाब काफी गहरा है और इसके किनारों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। विसर्जन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। शव मिलने के समाचार के बाद संपूर्ण क्षेत्र में शोक का माहौल है खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था ग्रामीण बड़ी संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here