लूट, लूट के प्रयास व मोटर साइकिल चोरी के तीन मामलों में दो आरोपी  गिरफ्तार,

0

उक्त मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02-03/06/2025 की दरम्यानी रात को चार युवक मोटर साइकिल से मुलताई क्षेत्र में लूट की योजना बनाते हुए ग्राम डहुआ में एकत्रित थे। जैसे ही पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे, सभी चार युवक अलग-अलग दिशा में भाग गए।

उनमें से एक अपचारी बालक को ग्रामीणों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिसके पास से एक देशी कट्टा व चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। इस संबंध में थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 567/25 धारा 312, 309(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी रात, SR पेट्रोल पंप मल्हारा पंखा के पास, फरियादी विनोद मोहबे निवासी चिल्हाटी के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर चाकू से हमला किया गया

एवं उसकी सोने की अंगूठी, ₹5000 नगद एवं ₹20,000 फोन-पे से ट्रांसफर करवाए गए। इस पर अपराध क्रमांक 568/25 धारा 309(4), 306(6) भा.ज.स. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार, उसी रात फरियादी चमन नागले निवासी ग्राम मालेगांव की मोटर साइकिल (क्रमांक MP04 QP 9877, Honda Shine) चोरी हो गई। इस पर अपराध क्रमांक 617/25 धारा 305(बी) भा.ज.स. के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

1. संजय उर्फ संजू उइके पिता कुन्दन परते, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्यारसपुर,2. मोहित उइके पिता संतोष उइके, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम किलाखण्डारा इन दोनों की संलिप्तता सामने आई।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, दिनेश कुमरे, प्रधान आरक्षक बलराम (128), आरक्षक अरविंद पटेल, कमलेश डेहरिया एवं लक्ष्मीचंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here